हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, पूर्व पदाधिकारियों व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक रविवार को ओल्ड स्टडी रूम में हुई। जिसका नेतृत्व बार अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह और संचालन महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षा सेवा अधिकरण अधिनियम 2021 के विरोध में सोमवार को मोटर साइकिल जुलूस और मंगलवार को प्रयागराज बंद को सफल बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि विधि द्वारा स्थापित हाईकोर्ट के क्षेत्राधिकार का हनन संविधान के विरुद्ध ही नही बल्कि आम जन मानस के हितों के विरुद्ध है। जिससे न्यायिक व्यवस्था असंतुलियत होती है और शिक्षक, व्यापारीगण के भी के भी हित विपरीत रूप से प्रभावित होते हैं। प्रयागराज मंडल के आसपास के एक बड़े क्षेत्र में विभिन्न सरकारी कार्यालयों के प्रयागराज से लखनऊ ट्रांसफर होने के कारण लोगों के हित प्रभावित हुए हैं। जिसके कारण प्रयागराज की गरिमा और महत्व को कम किया जा रहा है।

हनुमान मंदिर से निकलेगा जुलूस

बैठक में बताया गया कि सोमवार को मोटर साइकिल जुलूस इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास हनुमान मंदिर से दोपहर बारह बजे प्रारंभ होकर खुल्दाबाद चौराहे, कोतवाली, जानसेनगंज, फायर बिग्रेड चौराहा, नेतराम चौराहा, लक्ष्मी टाकीज चौराहा होते हुए सिविल लाइंस चौराहे पर खत्म होगा। यहां पर शिक्षकों द्वारा आयोजित उप्र शिक्षा सेवा अधिकरण अधिनियम की प्रति को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही मंगलवार का प्रयागराज बंद को सफल बनाने का संकल्प भी लिया गया। इस दौरान व्यापारियों संगठनों के पदाधिकारियों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता, प्रदेश मंत्री सुशांत केसरवानी, महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल, प्रयागराज व्यापार मंडल के महामंत्री सुहेल अहमद, सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा, जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मो। कादिर, नरेंद्र खरे समेत काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।