नैनी के फूलमंडी भ_ा की घटना, मृतकों के परिवारवाले सन्नाटे में
नैनी थाना क्षेत्र के फूल मंडी भ_ा गांव में शुक्रवार को नवनिर्मित मकान का बारजा एकाएक ढह गया। मलवे में दबकर मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। चार अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की बॉडी को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना में पुलिस ने मकान मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
छत पर खेल रहे थ्ेा बच्चे
फूलमंडी भ_ा गांव निवासी कला बहादुर सिंह पुत्र स्वर्गीय पन्ना लाल बिंद ने कुछ माह पूर्व मोहल्ले में ही दो मंजिला मकान बनवाया था। मकान का बारजा गली की तरफ निकलवाया गया था। बताते हैं, कि शुक्रवार को मोहल्ले के ही कुछ बच्चे गली में खेल रहे थे। गर्मी के चलते गली में रहने वाले दूसरे लोग भी बाहर थे। इसी दौरान मकान का बारजा एकाएक ढह गया। जब तक लोग जान बचाने के लिए भागते या कुछ समझ पाते बारजे का पूरा मलबा जमीन पर आ चुका था। इसके मलबे में फंसे लोग चीखने चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये। उन्होंने अपने स्तर से राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया। जब तक वे लोग मलबे में फंसे लोगों को निकालते देर हो चुकी थी। मलबे में दबकर बजरंगी (10) वर्षीय पुत्र काजू उर्फ बउनी, सुनीता देवी (30) पत्नी काजू उर्फ बउनी, अंकित (13) पुत्र लाला, अनुराग (12) पुत्र ननकू, चेतन (10) पुत्र कुल्लू और पट्टू (13) पुत्र राजू घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने बजरंगी और उसकी मां सुनीता देवी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की। घटना में पुलिस ने कला बहादुर बिंद को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। इस घटना से मोहल्ले में शोक छाया हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है, कि उक्त मकान का निर्माण जबरन और अवैध तरीके से कराया गया है।
घटना तो हुई है। बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दी गयी है। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए अभी तक कोई भी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की काररवाई की जायेगी।
बृजेश सिंह,
इंस्पेक्टर नैनी