प्रयागराज (ब्यूरो)।नशे में झगड़ा करने के बाद 30 वर्षीय राजेश कुमार पास के रेलवे ट्रैक पर लेट गया। बेटे को मनाकर लाने के लिए उसकी मां 60 वर्षीय मीना देवी ट्रैक पर पहुंची गई। मीना ट्रैक पर लेटे बेटे को पकड़ कर खीच रही थी। इसी बीच उसी ट्रैक पर ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से मां और बेटे दोनो की मौत हो गई। लौटने में काफी देर हुई तो परिजन खोजते हुए ट्रैक पर पहुंच गए। ट्रैक पर क्षत-विक्षत मां बेटे की बॉडी पड़ी हुई थी। दोनों की कंडीशन देखकर परिवार में कोहराम मच गया। रात के वक्त मातम भरी आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग जा पहुंचे। लोगों के द्वारा घटना की खबर पुलिस को दी गई। जानकारी हुई तो थाना प्रभारी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन के बाद पुलिस ने दोनों की बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दी। सोमवार दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई। घटना शिवकुटी थाना क्षेत्र में रविवार की रात लाला सराय की है।
शिवकुटी थाना क्षेत्र की है घटना
ममफोर्डगंज निवासी 60 वर्षीय पवन के पांच बेटे हैं। बताते हैं कि पवन कई साल पूर्व परिवार संग शिवकुटी इलाके के लाला की सराय मोहल्ले में रहने लगे थे। यहां आने के बाद एक-एक करके उसके तीन बेटों की मौत हो गई। बचे हुए बेटे कल्लू व राजेश के साथ पिता एवं उसकी मां मीना देवी रहा करती थी। दोनों भाई कल्लू और राजेश भारत स्काउट गाइड स्कूल के सामने सब्जी की दुकान लगाते थे। रविवार की शाम दुकान बंद करके राजेश नशे में घर पहुंचा। घर पहुंचते ही किसी बात को लेकर उसका भाई कल्लू से नशे के धुन में विवाद होने लगा।
बेटे के चक्कर में मां की भी जान गई
अचानक तैश में आया राजेश चंद कदम दूर स्थित रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गया। बेटे को ट्रैक से उठा कर लाने के लिए उसकी वृद्ध मां मीना देवी पहुंच गई। ट्रैक पर लेटे हुए बेटे का था पकड़ कर उसकी मां मीना खींच रही थी। बार-बार वह चीख-चीख कर उसे घर चलने के लिए प्रेरित कर रही थी। नशे में धुत राजेश मां की बात सुनने को तैयार नहीं थी। ट्रैक पर मां बेटे के बीच यही खींचतान चल रही थी कि अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन ट्रैक पर लेटे राजेश और उसकी मां मीना को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जब दोनों को घर लौटने में काफी देर हुई तो छोटा बेटा कल्लू खोजते हुए ट्रैक पर पहुंच गया। जहां मां और भाई राजेश की क्षतविक्षत बॉडी देखकर वह चीख पड़ा। उसकी आवाज सुनकर आसपास व मोहल्ले के लोग दौड़ पड़े। लोगों के द्वारा शिवकुटी इंस्पेक्टर को घटना की खबर दी गई। खबर पाते ही वह सिपाहियों व दरोगाओं के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों की बॉडी को टैक से उठाकर पुलिस पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि राजेश अविवाहित था। विवाद किस बात को लेकर हुआ था यह बात पुलिस को देर शाम तक मालूम नहीं चल सकी। दारागंज घाट पर दोनों की बॉडी का परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार किया।
रात में विवाद बाद परिजनों को डराने के लिए ट्रैक पर लेटे बेटे राजेश को उठाने गई उसकी मां गई थी। दोनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। विवाद किस बात को हुआ था यह बात परिजन नहीं बता पा रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद बॉडी घर वालों को सौंप दी गई है।
मनीष त्रिपाठी
थाना प्रभारी शिवकुटी