मऊआईमा में बॉडी पहुंचने से पहले गांव में डटे रहे आईजी सहित तमाम अधिकारी
बेटी से छेड़खानी का उलाहना देने गई गई मां की बेरहमी से पिटाई के बाद हुई मौत से शुक्रवार को भी मऊआईमा के एक गांव का माहौल काफी गर्म रहा। पोस्टमार्टम बाद महिला की बॉडी गांव ले जाई गई। बॉडी को देखते ही परिवार व गांव वालों में गम और गुस्से का गुबार फूट पड़ा। मौके की नजाकत को भांपते हुए गांव में आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह व एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और गंगापार एसपी धवल जायसवाल फोर्स के साथ पहले से मौजूद रहे। अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। गिरफ्तार किए गए आरोपित कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिए गए। इसके बाद पास के कब्रिस्तान में महिला का अंतिम संस्कार किया गया।
तीन आरोपित भेजे गए जेल
मऊआइमा एरिया के एक गांव में बुधवार को बकरी चराने गयी किशोरी से कुछ दबंग किस्म के शोहदों द्वारा छेड़खानी की गई थी। द¨रदो के चंगुल बची किशोरी घर पहुंची तो परिजनों से आपबीती बताई। बेटी की बातें सुनकर परिवार वालों का गुस्सा भड़क उठा। उसकी मां शोहदों के घर उलाहना देने जा पहुंची। शोहदों को फटकारने की जगह उनके परिजन महिला के साथ मारपीट शुरू कर दिए। पीडि़ता की मां को लाठी डंडों से इस कदर पीटे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस बात को लेकर गांव के सम्भ्रांत लोगों का खून खौल उठा। फिलहाल घायल महिला को इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल लाया गया। यहां इलाज के दौरान गुरुवार शाम उसकी मौत हो गई। महिला के दम तोड़ने की खबर गांव पहुंची तो हंगामा खड़ा हो गया। माहौल को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर कर दी गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम बाद महिला की बॉडी गांव पहुंची तो लोगों का गम गुस्से में तब्दील हो गया। आक्रोश की आग भड़कती इसके पहले वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें समझाबुझा कर शांत करा दिया। एसडीएम सोरांव अनिल चतुर्वेदी सहित तमाम पुलिस अफसरों की मौजूदगी में उसकी बॉडी का गांव के ही कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया। अफसरों द्वारा बताया गया कि नामजद आरोपित तालिब हुसैन, कौशर हुसैन, अमन हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए हैं। प्रकाश में आए अभियुक्त हसन अली, हसीना बेगम, हसनैन, बल्ला पटेल, गल्ली व दीपक पटेल निवासी ग्राम भानेमऊ की तलाश जारी है।
मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। अन्य की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। गांव के पास कब्रिस्तान में महिला को दफन किया गया है।
कवीन्द्र प्रताप सिंह
आईजी प्रयागराज जोन