औद्योगिक थाना एरिया में हुई घटना, रिपोर्ट हुई दर्ज

औद्योगिक क्षेत्र थाना के सड़वा पुलिस सहायता केंद्र में शनिवार को दिन में कुछ लोगों ने मां-बेटे को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घटना के समय तीन पुलिसकर्मी मौजूद थे और मां-बेटे को बचाने के लिए सहायता केंद्र का दरवाजा भी बंद कर दिया। लेकिन हमलावरों ने दरवाजा तोड़ दिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। शाम को महिला की तहरीर पर कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

चल रहा है अस्पताल का निर्माण

ओम शांतिपुरम सड़वा मोहल्ला निवासी डा। नरेंद्र नाथ चिकित्सक हैं। उनका परिवार अल्लापुर में रहता है। ओम शांतिपुरम सड़वा गांव में वे अस्पताल का निर्माण करवा रहे हैं। यहां निर्माणाधीन मकान के ऊपरी मंजिल पर उनकी बहन प्रतिभा और भांजे ज्ञान प्रकाश, सूर्य प्रकाश रहते हैं। मकान का एक हिस्सा उन्होंने गांव के ही राजेश गिरी को को¨चग चलाने के लिए दिया था। किराया न मिलने पर डा। नरेंद्र नाथ ने को¨चग बंद करा दी थी, जिस पर 27 अगस्त को उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई कि उनकी बहन और भांजों को जान से मार दिया जाएगा। इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा का कहना है कि सभी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।