प्रयागराज ब्यूरो ।जिले के ज्यादातर युवाओं की जुबान पर एयरफोर्स के पास मौजूद छह विमान है। आज यानी रविवार को संगम तट पर होने वाले एयर-शो के मद्देनजर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा विमान की जानकारी को लेकर युवाओं से बात की गई। एयरफोर्स के विमानों की बात करते ही युवा बड़े गर्व से आधा दर्जन विमानों का नाम फटाफट लिए। एक सवाल के जवाब में कुछ युवाओं ने कहा कि एयर-शो में 38 प्लेन के शामिल होने की जानकारी उन्हें है। शामिल होने वाले विमान कौन-कौन से हैं? यह जानकारी उनकों नहीं है। कहना था कि पांच छह विमान हैं जिसके बारे में व जानते और समझते हैं। इसकी भी जानकारी उन्हें न्यूज पेपर व चैनलों के जरिए हुई है। एयर-शो को लेकर उत्साह से लबरेज यूथ इस ऐतिहासिक मूवमेंट को मिस करने के मूड में नहीं दिखा। नौकरी करने वाले युवा भी इस शो में पहुंचने के लिए कमर कस चुके हैं।
एयर-शो को लेकर दिखा उत्साह
एयर-शो को लेकर नौ युवाओं से बात की गई। किए गए सवाल पर युवाओं ने कहा कि एयरफोर्स का इतना बड़ा प्रोग्राम यहां पहली बार हो रहा है। जिले में इतना बड़ा प्रोग्राम वह भी देश के जवान कर रहे हों तो उसे कैसे छोड़ा जा सकता है। कहना था कि वह मेराज, सुखोई, चिनूक हेलीकाप्टर, रफाल, आकाश गंगा, एफ-60, भीम विमानों के बारे में जानते हैं। क्योंकि इन विमानों के नाम अक्सर न्यूज में पढऩे व सुनने को मिलता रहता है। अखबारों में शुक्रवार सुबह पढ़े थे कि एयर-शो में करीब 37, 38 विमान देखने को मिलेंगे। रविवार को प्रोग्राम प्लेस संगम जाने के बाद सभी विमानों को देखेंगे। एयरफोर्स के इस प्रोग्राम को लेकर प्राउड फील कर रहे युवा किसी भी सूरत में एयर-शो को मिस करने के मूड में नहीं दिखे।
एयर-शो का प्रोग्राम अपने शहर में हो और देखने नहीं जाय यह कैसे हो सकता है। यह सिर्फ एक प्रोग्राम नहीं अपने जवानों के जौहर को देखने का अविस्मरणीय पल है। राफेल का सिर्फ नाम सुनते आए हैं यहां रविवार का देखने का का मौका मिलेगा।
विनोद कुमार
रविवार छुट्टी का दिन है फिर तो एयर-शो देखने जाएंगे ही। हमें विमानों के बारे में बहुत जानकारी नहीं है। वैसे कोई प्रोग्राम होता तो चाहे नहीं भी जाते। सेना का एयर-शो है इस लिए जाकर जवानों का हौसला बढ़ाएंगे।
दीपक पटेल
भाई साहब सुखोई प्लेन के बारे में सुना है। उसकी विशेषता क्या है इसके बार में नहीं जानते है। हमारी एयरफोर्स के पास तो तमाम प्लेन हैं। मगर, हम उन सभी के बारे में बहुत कुछ नहीं जानते
संजय सिंह
अपने देश की सेना किसी भी मायने में पीछे नहीं है। देश की जल, थल और वायु सेना के नाम से ही दुश्मन दहल उठते हैं। एयरफोर्स के पास अत्याधुनिक विमान सुखोई, मेराज, तेजस, चिनूक और भीम जैसे सैकड़ों विमान हैं।
अनन्तेश्वर शुक्ला
मिग-30, मेराज, सुखोई और राफेल व अपाचे हेलीकाप्टर जैसे विमान हमारी एयरफोर्स के पास है। इस तरह के तमाम विमान हैं। हम सभी का नाम तो नहीं जानते, पर इतना पता है कि हम दुश्मन देशो से ज्यादा ताकतवर हैं।
संदीप सचान
एयरफोर्स का इतना बड़ा एयर-शो मेरी याद में पहली बार हो रहा है। इस प्रोग्राम में कितने विमान शामिल होंगे नहीं मालूम। हम तो सुखोई, चिनूक, मेराज, भीम-1,2, राफेज के बारे में ही सुने हैं।
सलमान पठान
एयरफोर्स के पास विमान की कमी नहीं है। अपनी इस सेना के पास तेजस, सुखोई, चिनूक, मिराज, राफेल और अपाचे जैसे हाईटेक हेलीकाप्टर। विमान तो बहुत हैं पर सभी का नाम हमें क्या? शायद ही सब को पता होगा।
मुकुल त्रिपाठी
हम कई विमानों का नाम जानते हैं जैसे, मिराज, तेजस, राफेल, चिनूक, सुखोई, भीम हैं। इनका नाम अक्सर न्यूज में पढ़ते व सुनते रहते हैं। एयरफोर्स के पास विमान तो सैकड़ों हैं, सब के बारे में नहीं पता।
शुभम मिश्रा
कुछ विमान मिराज, तेजस, राफेल, चिनूक, सुखोई, आकाश गंगा, भीम, त्रिशूल का नाम पता है। अपाचे हेली काप्टर का नाम भी सुने हैं। यह सभी काफी हाईटेक विमान हैं। एयर-शो में कितने विमान शामिल देखने को मिलेंगे यह नहीं पता।
ज्ञानप्रकाश विश्वकर्मा