प्रयागराज (ब्यूरो)।

इस बार डेंगू का सीजन आते ही स्वास्थ्य विभाग ने शहर में साठ ऐसे हाटस्पाट चिंहित किए हैं जहां डेंगू फैलने की अनुकूल परिस्थितियां हैं और पिछली बार यहां पर सबसे ज्यादा मरीज मिले थे। इन जगहों पर नगर निगम की साठ टीमें काम कर रही हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। चिंहित किए गए हाट स्पाट में छोटा बघाड़ा में प्लॉट के सभी बेसमेंट, शिवकुटी थाने का पीछे वाला नाला, सलोरी में अमिताभ बच्चन पुल का नाला, राजापुर में उचवागढ़ी के नीचे वाला क्षेत्र, मेडिकल कालेज में ब्वाय्ज हॉस्टल के सामने वाली नालियाँ, सुलेम सराय में शेरवानी फैक्ट्री के पीछे का नाला, रामबाग बस स्टेशन के पास का क्षेत्र व मलिन बस्ती, लूकरगंज में सीपीडबल्यू के पास वाली नालियां, बेनीगंज की मलिन बस्ती का सम्पूर्ण क्षेत्र, कालिंदीपुरम काशीराम कॉलोनी का क्षेत्र, न्यू बैहराना में सुंदरम गेस्ट हाउस के पीछे का क्षेत्र, कीटगंज में मलिन बस्ती का क्षेत्र, पूरादलेल का मलिन बस्ती क्षेत्र,पूरा पडाइन आलोपीबाग मलिन बस्ती क्षेत्र, नैनी में पीएसी कालोनी और आज़ाद नगर, झूंसी पुलिया के नीचे का क्षेत्र, दारगंज प्रयागघाट स्टेशन के पास का क्षेत्र। सिविल लाइंस महिला थाना क्षत्र,रेलवे कॉलोनी आदि शामिल हैं।

तो प्रशासन करेगा कार्रवाई

हर किसी को इलाज मिल सके व लोगो को ससमय बचाया जा सके इसके लिए जिला अधिकारी के निर्देशन में सभी निजी नर्सिंग होम संचालकों को डेंगू के इलाज के लिए सुविधाएं बढ़ाने को कहा गया है। उन्हें आदेशित किया गया है कि डेंगू के इलाज में मरीजों से मनमानी वसूली की शिकायत मिलने पर शासन अस्पताल संचालक पर कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्ध होगा। किसी प्रकार के सुझाव व शिकायत के लिए मरीज व उनके परिजन मुख्य चिकित्साधिकारी के मो0 नं0 9044044040 तथा जिला मलेरिया अधिकारी मो0 नं0 7007631725 पर जानकारी दे सकते है।

लक्षण

- तेज बुखार

- जोड़ों में दर्द

- शरीर में जगह-जगह चकते

- शरीर में प्लेटलेट्स की कमी

बचाव

-गड्ढों को मिट्टी से ढक दें।

-नीम के पत्ते जलाकर धुआं करें।

-पूरी आस्तीन के कपड़े पहने।

-मच्छरदानी का प्रयोग करें।

-तेल में कपूर मिलाकर दिया जलाएं।

-कूलर का पानी रोज बदलें व उसे रगड़कर साफ करें।

-छत व घर में किसी पात्र में बारिश का पानी न एकत्र होने दें।

बचाव के किए गए इंतजाम

- सभी सामुदायिक एवं अर्बन के प्राथमिक स्वास्थ्य इकाइयों पर फीवर हेल्प डेस्क बनाया गया

- मलेरिया व डेंगू की जांच व इलाज नि:शुल्क

- आशा एवं आंगनबाड़ी ार्यकर्ता घर घर जाकर दे रही हाइजीन की जानकारी

- काल्विन, बेली व एसआरएन अस्पताल में 25-25 बेड आरक्षित

डेंगू का सीजन शुरू हो चुका है। लोगों से अनुरोध है कि आसपास या घर में कही पानी न एकत्र होने दें। साफ सफाई बरती जाए। साफ और ताजा भोजन करें। अगर लक्षण मिलते हैं तो नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज व जांच कराएं।

आनंद सिंह, डीएमओ प्रयागराज