प्रयागराज (ब्यूरो)। जानकारी के मुताबिक कुल 2564 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें से पहली पाली में हाईस्कूल की पालि, अरबी, फारसी विषय में पंजीकृत हुए कुल 742 परीक्षार्थियों में से 102 और इंटर की संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्यकला की परीक्षा में पंजीकृत 9290 परीक्षार्थियों में से 461 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इसी तरह दूसरी पाली में हाईस्कूल की संगीत गायन में कुल 10104 और इंटर की व्यवसायिक वर्ग की परीक्षा में कुल 70795 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 3338 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शुक्रवार को किसी भी सेंटर पर नकल करते हुए कोई भी छात्र नही पकड़ा गया। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई।
सभी डीआईओएस को दिया निर्देश
यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को लेकर लगातार निर्देश जारी हो रहे हैं। परीक्षा केंद्रों में स्ट्रॉग रूम पूरी तरह से सील रखे जाएंगे और सीसीटीवी कैमरे से उसकी 24 घंटे निगरानी की जाएगी। साथ ही केंद्रों पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट के पास स्ट्रांग रूम की चाभी रहेगी।
प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को देखते हुए डीआईओएस खुद और टीम बनाकर परीक्षा खत्म होने के बाद देर रात तक प्रभावी निगरानी रखने की व्यवस्था करेंगे। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि 20 फरवरी से महत्वपूूर्ण विषयों की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। ऐसे में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने, परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने के विशेष सर्तकता और निगरानी रखी जाए।