- बिजली विभाग व विजिलेंस टीम ने भोर में मारा छापा

- सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा

PRAYAGRAJ: कसारी- मसारी उपखंड के तहत विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह बिजली विभाग ने विजिलेंस टीम के साथ मार्निग रेड मारा। इससे वहां पर हड़कंप मच गया। कई लोगों ने तो मार्निग रेड की खबर से टीम के सामने ही कटिया हटाई तो उनपर शिकंजा कसा गया। एक-एक घरों के कनेक्शन तथा विद्युत मीटरों की जांच की गई। बिजली चोरी के मामले में चार दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं डेढ दर्जन से अधिक लोगों के घरों का कम लोड होने पर लोड बनाया गया। यह लोग कम लोड में अधिक भार का इस्तेमाल कर रहे थे।

शुक्रवार को तड़के कसारी मसारी उपखंड के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में मॉìनग रेड किया गया। जिसमें मुख्य मोहल्ले राजरूपपुर ,चकिया, तारीक मस्जिद एवं एसडीएम चौराहा शामिल है। मॉìनग रेड विजिलेंस की टीम एवं उपखंड अधिकारी कसारी मसारी ,अवर अभियंता कसारी मसारी ,अवर अभियंता झलवा और अभियंता कालिंदीपुरम एवं लाइन स्टाफ सम्मिलित रहे। छापेमारी के दौरान 56 कटिया मारो के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं 20 उपभोक्ताओं का लोड बनाया गया एवं 5 मीटर में गड़बड़ी पकड़ी गई। जिसे तत्काल बदलने के अधिकारियों ने निर्देशन दिया। बिजली विभाग व विजिलेंस टीम द्वारा चलाए गए तीन घंटे के अभियान से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।

यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। मार्निग व इवनिंग रेड करने के लिए बकायदा टीम गठित है। बिजली चोरी करने वाले सतर्क हो जाएं। पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ एफआईआर तक दर्ज की जाएगी। जितना घर का लोड इस्तेमाल हो रहा है। उतना ही लोड लें। अन्यथा कम लोड पर ज्यादा भार इस्तेमाल करने पर भी जुर्माना है।

अजीत कुमार पटेल

उपखंड अधिकारी कसारी मसारी