प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- वृहद पौधेरोपण कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले में कुल 75,16,369 पौधे रोपित किए गए। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह सहित तमाम जन प्रतिनिधि और अधिकारी शामिल रहे। इन सभी ने पौधे रोपित कर समाज को हरियाली का संदेश दिया और दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
नमन कर लगाया पौधा
सबसे पहले सीएम ने सर्किट हाउस में पहुंचकर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को नमन कर पौधा रोपित किया। इसी तरह विधान परिषद सभापति और डिप्टी सीएम ने प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए हरिशंकरी का पौधा रोपित किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि हम यह प्रण लें कि हम एक पेड़ मां गंगा के नाम, एक पेड़ मां यमुना के नाम, एक पेड़ मां सरस्वती के नाम, एक पेड़ धरती मां के नाम और एक पेड़ अपनी मां के नाम लगायेंगे और उसका संरक्षण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हम सबके सामने वन और जल को बचाने की चुनौती है, अगर हमें आने वाली पीढिय़ों को बचाना है, तो हमें पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर रखना होगा। इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, श्रीमती निर्मला पासवान, महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा, गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल व अन्य जनप्रतिनिधिगणों के साथ प्रमुख सचिव एम देवराज, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार, मुख्य वन संरक्षक शेष नारायण मिश्रा, अपर प्रधान मुख्य संरक्षक सुजॉय बनर्जी, पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक केपी दुबे, प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद कुमार यादव के द्वारा भी इसी स्थान पर पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य अधिकारीगणों के अलावा जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भी उपस्थित रहे।
- # M