प्रयागराज ब्यूरो । अपने डेढ़ सौ साल पुराने इतिहास को समेटे एशिया के सबसे बड़े केपी ट्रस्ट का चुनाव आज है। इसमें &5512 मतदाता अपनी नई कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बता दें कि चुनाव में मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होना है और इसके लिए कुल &2 बूथ बनाए गए हैं। एक विशेष बूथ दिव्यांग मतदाताओं के लिए बनाया गया है। मतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होना है।
विदेश से आए हैं मतदाता
चुनाव में मतदान के लिए कायस्थ समाज के मतदाता विदेश से भी आए हैं। वह नई कार्यकारिणी के चयन में अपने वोट का उपयोग करेंगे। चुनाव में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहेगा। पुलिस सुरक्षा के प्रबंध के साथ इसमें प्रशासनिक सहयोग भी निर्वाचन अधिकारी और टीम को मिलेगा। चुनाव में पहले की अपेक्षा इस बार 2215 नए मतदाता हैं। अमेरिका, इंग्लैंड, ओमान सहित तमाम देशों में रहने वाले कायस्थ वोङ्क्षटग के लिए प्रयागराज आए हैं। यह सभी मतदान स्थल पर अपनी उपस्थिति सोमवार को दर्ज कराएंगे।
इनके बीच होगी टक्कर
मतदाताओं के लिए सुविधा
्रनिर्वाचन अधिकारी सेवानिवृत्त डीआइजी प्रमोद कुमार ने बताया कि न्यासधारियों की गाडिय़ां केपी इंटर कालेज के मैदान तक जा सकती हैं वहीं पार्किंग रहेगी। मैदान का कुछ हिस्सा Óनो पार्किंग जोनÓ रहेगा। मेजर रंजीत ङ्क्षसह स्टेडियम गेट से सभी छोटे वाहनों को अंदर आने की अनुमति होगी। गाडिय़ों के लिए पार्किंग शुल्क भी निर्धारित किया गया है।
इस केअलावा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 9450404916 पर सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक निगम से बात की जा सकती है। वह समस्या का तत्काल निस्तारण कराएंगे।