प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इस सीजन में डेंगू, फाइलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, कुष्ठ रोग आदि बीमारियों पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की गई है। 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में 5235 टीमें संक्रामक रोगों को फैलने से रोकने का काम करेंगी। यह टीमें घर घर जाकर मरीजों का पता लगाएंगी और स्क्रीनिंग के बाद उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजेंगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है।

घर घर करेंगी जागरुक

यह टीमें घर घर जाकर संचारी रोगों से बचाव, लक्षणों एवं उपचार की सुविधाओं की जानकारी देंगी। लक्षणयुक्त रोगियों को चिंहित कर उनकी सूची बनाकर स्वास्थ्य विभाग को सोंपेगी। ताकि भविष्य में उनका फालोअप भी किया जा सके। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत मंगलवार को गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ ने की है। अभियान में आपसी समन्वय बनाने के लिए टीमें भी विभिन्न विभागों की ओर से बनाई गई हैं।

किस विभाग की कितनी टीमें

विभाग टीमों की संख्या

पंचायती राज 1540

नगर निगम 80

आईसीडीएस 1790

माध्यमिक शिक्षा 1065

माध्यमिक शिक्षा 2238

कृषि रक्षा 23

पशु चिकित्सा अधिकारी 50

दिव्यांगजन सशक्तिकरण 20

संचारी अभियान में टीमों की संख्या- 671

दस्तक अभियान में टीमों की संख्या- 4564 (16 से 31 अक्टूबर)

कुल टीमों की संख्या- 5235

ये हैं सात का वार

- मस्तिष्क ज्वर का पहला टीका 9 से 12 माह के बच्चे को और दूसरा टीका16 से 24 माह के बच्चे को नियमित तरीके से लगवाएं

- घरों के आसपास साफ सफाई रखें

- मच्छरों से बचने के लिए पूरी बांह की शर्ट और पैंट पहनें

- स्वच्छ पेयजल का सेवन करें

- आसपास जलजमाव मत होने दें

- कुपोषित बच्चों के प्रति ध्यान दें

- व्यक्तिगत साफ सफाई पर ध्यान दें

बुखार को मत करें अनदेखा

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस सीजन में किसी भी बुखार को अनदेखा मत करें। यह दिमागी बुखार भी हो सकता है। संचारी रोगों के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर कॉल किया जा सकता है। डॉक्टर्स का कहना है कि बुखार आने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में परामर्श लें। दवाईयों का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही किया जाए।

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की गई है। इसमें 16 अक्टूबर से दस्तक अभियान शुरू किया जाएगा। जिसमें टीमें घर घर जाकर मरीजों को चिंहित करेंगी। लोगों को जागरुक भी किया जाएगा। इसके पहले विभागों के आपसी समन्वय से संचारी रोगों पर लगाम लगाने के लिए तमाम गतिविधियां चलाई जानी हैं।

डॉ। आशु पांडेय, सीएमओ प्रयागराज