प्रयागराज (ब्यूरो)। सीयूईटी कॉमन यूनिवर्सिटी एटें्रस टेस्ट यूजी के लिए प्रवेश परीक्षा कराई । इस परीक्षा का आयोजन एटीए नेशनल टेस्ट एजेंसी के द्वारा कराया गया था। मंगलवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने यूजी मे रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों का डेटा जारी किया । रजिस्ट्रेशन कराने वाले कुल छात्रों की संख्या-20086 है। इन्हीं मे से 12937 छात्रों ने फीस जमा कर के अपना प्रवेश सुनिश्चित किया ।
मध्यकालीन इतिहास और आधुनिक इतिहास ने जारी की कटआफ
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मध्यकालीन इतिहास और आधुनिक इतिहास विभाग ने मंगलवार को क्रेट लेवल 2 मे प्रवेश लेने के लिए कटआफ जारी करी । इसमे सभी चयनित छात्र अपने पीएचडी फॉर्म को विश्वविद्यालय की ऑफिसीयल साइट से डाऊनलोड करे। पीएचडी फार्म के साथ सारे शैक्षणिक (हाई स्कूल से पोस्ट ग्रेजुएशन )डाक्यूमेंट के साथ सेल्फअटेस्ट करना होगा। इसके साथ मे छात्रों को आधार कार्ड,प्रवेश पत्र और जाती प्रमाण पत्र अगर हो तो लाना अनिवार्य है नेट/जेआरएफ सर्टीफिकेट के साथ हजार शब्दों की सिनॉब्सिस अपने चुने हुए विषय पर 20 जुलाई तक मध्यकालीन इतिहास और आधुनिक इतिहास के कार्यालय मे जमा करना होगा।
यूआर केटेगरी के लिए 152 या उससे अधिक अंक पाने छात्र प्रवेश ले सकते है.ओबिसी केटेगरी के लिए 135 या उससे अधिक अंक,एससी के लिए 135 या उससे अधिक अंक वही ई डब्लूएस के लिए 135 या उससे अधिक अंक पाने वाले छात्र प्रवेश ले सकते है।