प्रयागराज (ब्‍यूरो)। महाकुंभ के कार्यों में गड़बड़ी शुरू हो गई है। एक एक कर यह सामने भी आ रही हैं। शुक्रवार को कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने बेली रोड उपकेंद्र के निर्माण की जांच में बालू अधिक और सीमेंट कम मात्रा में पाई। वह नए बिजली घर के सिविल वक्र्स की गुणवत्ता की जांच कर रहे थे। नए बिजलीघर के निरीक्षण के दौरान कार्यों में गुणवत्ता नहीं पाई गई। दीवार बनाने के लिए प्रयोग में लाई जा रही ईंट की क्वालिटी मानक के अनुरूप नहीं मिली। मसाले का अनुपात भी अधोमानक पाया गया। मसाले में सीमेंट कम और बालू ज्यादा मिला था। बालू की भी गुणवत्ता ठीक नहीं थी। दीवार का अलाइनमेंट मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। मंडलायुक्त ने सबंधित जेई तथा ठेकेदार को फटकार लगाते हुए यथासंभव जहां भी अलाइनमेंट सही नहीं है तथा क्वालिटी मानक के अनुरूप नहीं है, उसे ठीक कराने के निर्देश दिए।
जताई खासी नाराजगी

उन्होंने परेड ग्राउंड 17 नंबर पार्किंग पर केबलों को अंडरग्राउंड करने के दृष्टिगत विद्युत विभाग द्वारा कराए जा रहे ट्रेङ्क्षचग के कार्यों का भी निरीक्षण किया। वहां भी कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाई गई तथा केबल अंडरग्राउंङ्क्षडग के लिए बनाए जा रहे ट्रेंच का अलाइनमेंट सही नहीं पाया गया। सरिया की स्पेङ्क्षसग एवं लैङ्क्षपग भी अधोमानक पाई गई। कमिश्नर ने खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए यथासंभव सभी कार्यों को मानक के अनुरूप कराने के निर्देश दिए। सेना के अधिकारियों द्वारा कराए जा रहे फ़ोर्ट रोड के चौड़ीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा जीएसबी की मोटाई मानक के अनुरूप है या नहीं इसकी जांच के लिए रैंडम बेसिस पर खोदाई कराई गई। मोटाई लगभग मानक के अनुरूप पाई गई मगर संबंधित अधिकारी साइट आर्डर बुक तथा अन्य अभिलेख प्रस्तुत करने में अक्षम रहे। कमिश्नर ने विद्युत विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों में से कमिश्नर कार्यालय परिसर में लगाए गए नए ट्रांसफार्मर की लोड टेङ्क्षस्टग कराई।