प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने काफी लंबा भाषण दिया। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी स्वयं पीएम मोदी हैं। जनता उनको अपना प्रत्याशी मानकर वोट डालने जाए। वह यह सोचे की उनका वोट पीएम को मिलेगा। कहा कि पीएम गरीबों के मसीहा हैं। कांग्रेस और सपा गुंडों की हमदर्द है।
बराबर रहा दोनों का पलड़ा
मोदी ने अपने भाषण में सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद को बराबर तवज्जो दी। उन्होंने कहा कि इन दोनों के प्रयासों से प्रदेश में किसानों और आम जनता को बिजली की बेहतर आपूर्ति मिल रही है। इसके पहले प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने अपने भाषण में भाजपा की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने आम जनता से भाजपा प्रत्याशियो के पक्ष में वोट की मांग भी की। केशव प्रसाद ने हनुमानजी का गदा देकर पीएम का मंच पर स्वागत किया।
थके हुए नजर आए पीएम
प्रयागराज आए पीएम मोदी काफी थके हुए नजर आए। उनका गला भी बैठा हुआ था। भाषण में हमेशा की तरह उनका तेवर नजर नही आया। उनके भाषण में ठहराव भी काफी रहा। लगातार रोड शो और जन सभाओं को करने का असर उनकी सेहत पर साफ नजर आ रहा था। हालांकि उनके भाषण के दौरान जनता ने मोदी मोदी चिल्लाकर उनका उत्साह भले ही बढ़ाया।