प्रयागराज (ब्यूरो)। राष्ट्रीय इंस्टीट््यूशनल रैंङ्क्षकग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) की ओर से तैयार की देश के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी की लिस्ट शुक्रवार को सेंट्रल एजूकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने जारी की। एनआईआरएफ ने यह रैंकिंग कॉलेज-यूनिवर्सिटी के ओवरआल परफारमेंस, यूनिवर्सिटी-कालेज, शोध संस्थान, इंजीनियङ्क्षरग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, डेंटल, लॉ और आर्किटेक्चर कैटगरी में परफारमेंस और इनोवेशन के बेस पर तैयार की है। धर्मेन्द्र प्रधान ने रैंकिंग अलग-अलग कैटेगिरीज में जारी की। लास्ट इयर 42वीं रैंक सिक्योर करने वाला संस्थान एमएनएनआईटी पांच पायदान फिसला जरूर है लेकिन वह टॉप 50 से बाहर नहीं हुआ। लास्ट इयर 87वीं रैंक सिक्योर करने वाली आईआईआईटी इस साल छह पायदान नीचे गिरकर 93वें स्थान पर पहुंच गयी है।
संस्थान ने केवल 75-78 संकाय सदस्य होने के बाद भी 93वीं रैंक सिक्योर की है। देश के टॉप 100 इंस्टीट्यूशंस में यह पोजीशन गेन करना हमारे के लिए चैलेंजिंग था। इस सफलता का श्रेय छात्रों के साथ संस्थान के हार्डवर्किंग फेकेलिटीज को जाता है।
डा। सतीश कुमार ङ्क्षसह
एसोसिएट डीन, इंस्टीट्यूट रैंकिंग, लाइब्रेरी एंड ई लाइब्रेरी, आईआईआईटी