प्रयागराज ब्यूरो । युवा संगम दो अभियान के अंतर्गत एमएनएनआईटी का 45 छात्रों का दल शनिवार को केरल के पलक्कड़ के लिए रवाना हो गया। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर एस वर्मा ने बड़े उत्साह के साथ फ्लैग ऑफ करके टीम को रवाना किया। एमएनआईटी प्रतिनिधिमंडल को शुभकामना देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न राज्यों के युवाओं के बीच जुड़ाव को मजबूत करना तथा उन्हें भारत की विविधता पूर्ण संस्कृति एवं जीवन मूल्य से परिचित कराना है। एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की है और जिसका ध्येय भारत के विभिन्न राज्यों के मध्य एक सांस्कृतिक जुड़ाव कायम करना है। केरल के आईआईटी पलक्कड़ के विद्यार्थियों का यह दौरा भारत सरकार के महत्वाकांक्षी सांस्कृतिक व शैक्षिक प्रयास ''एक भारत श्रेष्ठ भारत'' युवा संगम कार्यक्रम के दूसरे चरण का हिस्सा है। इस यात्रा के लिए केरल की ओर से आईआईटी पलक्कड़ नोडल इंस्टीट्यूट है, जबकी एमएन एनआईटी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश की ओर से नोडल इंस्टीट्यूट है। केरल के विद्यार्थियों की इस यात्रा का समापन 31 मई को होगा। विद्यार्थियों के इस प्रतिनिधिमंडल में 4 शिक्षक भी शामिल हैं इसके साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने संस्थान की क्रेन्द्रीय सुविधाओं तथा विभिन्न विभागों का जायजा भी लिया। जिससे आईआईटी पलक्कड़ के छात्रों का एमएनएनआईटी इलाहाबाद के संकाय सदस्यों के साथ एक समन्वय स्थापित हुआ। आईआईटी पलक्कड़ के प्रतिनिधि मंडल ने आज दिन की शुरुआत योगा से की। इसके बाद इलाहाबाद संग्रहालय, त्रिवेनी संगम, औद्योगिक केन्द्र, एनटीपीसी मेजा, इफ्को फूलपुर प्लांट का भ्रमण भी किया।