प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रशासन की ओर से एमएलसी चुनाव को लेकर जो मतदान स्थल बनाए गए हैं, इनमें नगर निगम कार्यालय प्रयागराज के अलावा जिला पंचायत कार्यालय शामिल है। इसके अलावा सोरांव, मऊआइमा, कौडि़हार, होलागढ़, फूलपुर, बहादुरपुर, बहरिया, हंडिया, सैदाबाद, प्रतापपुर, धनुपुर, करछना, कौंधियारा, जसरा, चाका, शंकरगढ़, मेजा, मांडा, उरुवा, कोरांव, श्रंगवेरपुर, भगवतपुर, सहसों, चायल, अमिरसा, मूरतगंज, सिराथू, सरसवां और कौशांबी के क्षेत्र पंचायत कार्यालय शामिल हैं। साथ ही सैनी का एसएवी इंटर कॉलेज और ओसा का श्रीदुर्गा देवी इंटर कॉलेज शामिल है।
कहां कितने मतदाता
प्रयागराज नगर निगम- 86
जिला पंचायत प्रयागराज- 84
सोरांव- 123
मऊआइमा- 148
कौडि़हार- 100
होलागढ़- 124
फूलपुर- 170
बहादुरपुर- 159
बहरिया- 202
हंिडया- 201
सैदाबाद- 220
प्रतापपुर- 195
धनुपुर- 224
करछना- 198
कौंधियारा- 137
जसरा- 152
चाका- 54
शंकरगढ़- 174
मेजा- 175
मांडा- 158
उरुवा- 180
कोरांव- 286
श्रंगवेरपुर- 116
भगवतपुर- 116
सहसों- 97
चायल- 78
अमिरसा- 182
मूरतगंज- 121
सिराथू- 194
सैनी- 163
ओसा- 165
सरसवां- 139
कौशांबी- 143
कुल मतदाता- 5102
यह रहा विधान परिषद चुनाव कार्यक्रम
निर्वाचन अधिसूचना का दिनांक- 4 फरवरी
नामांकन का अंतिम दिन- 11 फरवरी
नामांकन पत्रों की जांच- 14 फरवरी
नाम वापसी- 16 फरवरी
मतदान का दिन- 3 मार्च
मतदान का समय- सुबह 8 से शाम 4 बजे तक
मतगणना- 12 मार्च
निर्वाचन पूर्ण करने का दिनांक- 15 मार्च से पहले
आज आ जाएंगे जनरल आब्जर्वर
विधानसभा चुनाव नामांकन के दौरान गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आज प्रयागराज में जनरल आब्जर्वर आ जाएंगे। इनको सर्किट हाउस में ठहराया जाएगा। इनमें फाफामऊ के गिरिश शर्मा, सोरांव के डॉ किरन एच कुलकर्णी, फूलपुर के विनोद कुमार, प्रतापपुर के मैरी लाकरा, हंडिया के सागर दत्तात्रेय, मेजा के अजय कटेसरिया, करछना के कैलाश वानखेड़े, इलाहाबाद पश्चिम और उत्तरी के डॉ। प्रकाश जीसी, इलाहाबाद दक्षिणी के ओम प्रकाश कसेरा, बारा के संजय गेंदराज कोल्टे और कोरांव के डॉ। शालीन को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। यह सभी नाम वापसी तक रहेंगे। इस दौरान कोई अपनी चुनाव संबंधी शिकायत इनके पास दर्ज करा सकता है।