प्रयागराज ब्यूरो । सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मेरे कार्यकाल में बन रहा है। जब मैं कैबिनेट मंत्री था, उसी समय कैबिनेट में प्रस्ताव पास हुआ था। जो फ्लाईओवर 2025 महाकुंभ से पहले बनकर शहर पश्चिमी वासियों सहित प्रयागराज के लिए एक बड़ी सौगात होगी।
विधायक ने कहा कि चौफटका फ्लाईओवर को बनने से शहर पश्चिमी के इलाकों के विकास को गति मिलेगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। प्रयागराज का दूसरा सिविल लाइंस झलवा,पीपलगांव बनेगा। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। ज्ञातव्य हो बमरौली एयरपोर्ट के अलावा देवघाट झलवा में प्रस्तावित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और न्याय ग्राम की राह अब आसान हो जाएगी। इसके लिए 284 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इन पुलों के निर्माण के बाद सिविल लाइंस से बमरौली एयरपोर्ट की दूरी घटाने के लिए महिलाग्राम से शुरू होकर कालिंदीपुरम तक फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है। फ्लाईओवर महिलाग्राम इंटर कॉलेज के बगल से होकर सूबेदारगंज स्टेशन के ऊपर से गुजरेगा। इसकी लंबाई 1650 मीटर होगी। डिजाइन के मुताबिक फोर लेन का बनने वाला यह फ्लाईओवर रेलवे कॉलोनी के ऊपर से होकर कालिंदीपुरम एडीए कॉलोनी में जागृति चौराहे के पास उतरेगा। इस मौके सेतु निगम के उच्च अधिकारी एवं इंजीनियर उपस्थित रहे.साथ ही भाजपा के पार्षद गुलाब सिंह पटेल,राम लोचन साहू, मंडल अध्यक्ष कौशकी सिंह पटेल सहित नागरिक गण आदि मौजूद रहे।