कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा जीएसटी, ई-कॉमर्स, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में व्याप्त विसंगतियों को लेकर शुक्रवार को भारत व्यापार बंद का आहवान किया गया था, जिसका मिला जुला असर देखने को मिला। मार्निग में कई इलाकों में 50 से 60 फीसदी तक दुकानें बंद रहीं लेकिन शाम होते-होते सभी बाजार पूर्णतया खुल गए। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कैट संगठन की ओर से धरना प्रदर्शन का आयोजन नही किया गया। शाम को प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र गोयल के नेतृत्व में सभी व्यापार एसोसिएशन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संबोधित एक ज्ञापन केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं कस्टम विभाग के सह आयुक्त रोहित कुमार को सौंपा।
इन्होंने किया बंद का समर्थन
व्यापार बंद में इलाहाबाद कंप्यूटर डीलर वेलफेयर एसोसिएशन, इलाहाबाद मोबाइल रिटेल एसोसिएशन, इलाहाबाद इलेक्ट्रिक कांट्रेक्टर एवं डीलर मर्चेंट एसोसिएशन, इलाहाबाद बैटरी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन, इलाहाबाद टेंट एसोसिएशन, व्यापारी एकता समिति आदि ने अपना समर्थन दिया। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र गोयल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि आज व्यापारी किसी आतंकवादी से भी बुरी स्थिति में है। अजमल कसाब को भी आधी रात में कोर्ट खोल कर न्याय देने की व्यवस्था है किन्तु व्यापारी से रिटर्न में गलती होने पर भूल सुधार की अनुमति नहीं है। इलाहाबाद इलेक्ट्रिक कांट्रेक्टर एवं डीलर मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय अवस्थी ने कहाकि छोटी गलती होने पर खातों को सीज कर देना या प्रापर्टी को अटैच करना न्यायोचित नही है। व्यापारी का रजिस्ट्रेशन धारा 29 नियम 21 के अन्तर्गत बिना सुनवाई स्थगित कर देना अन्यायपूर्ण है। इलाहाबाद कंप्यूटर डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, महामंत्री अविनाश, अनुपम अग्रवाल और विशाल गुप्ता ने व्यापारी हित में अपनी बात रखी। अजय गुप्ता ने सभी व्यापार एसोसिएशन एवं प्रयागराज के व्यापारियों को लड़ाई में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया। ज्ञापन देने वालों में महेन्द्र गोयल, अजय अग्रवाल, अजय गुप्ता, अजय अवस्थी, अनुपम अग्रवाल, आशीष केसरी, आशुतोष गोयल, मनीष शुक्ल, संजीव मिश्रा, दिनेश केसरवानी, सौरभ गुप्ता, अविनाश, विपिन गुप्ता, अरविन्द जायसवाल , विशाल गुप्ता, अनु पांडेय आदि व्यापारी शामिल रहे।
इस बंदी ने उन सभी तथाकथित व्यापारी नेताओं को अपने व्यापारियों के सामने बौना साबित कर दिया है। सबसे बड़ा प्रश्न तो यह आया है कि जो व्यापार मंडल बंदी को कोई सही रास्ता नहीं बता रहे थे वे क्या भविष्य में किसी तरह की बंदी का आवाहन नही करेंगे? कुछ व्यापार मंडलों ने बंदी सफल होते देख व्यापारियों को दुकान खोलने का दबाव भी बनाया।
महेंद्र गोयल, प्रदेश अध्यक्ष, कैट