प्रयागराज ब्यूरो ।कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में आधी रात को बवाल हो गया। घटना एक चाय की दुकान पर हुई। चाय की दुकान चलाने वाले से उसके परिवार के लोग ही भिड़ गए। विवाद एक युवक को लेकर हुआ। युवक चाय की दुकान पर बैठकर शराब पीता था। जिस पर चाय की दुकान चलाने वाले के परिवार वालों ने विरोध जताया। अचानक झगड़ा शुरू हो गया। जिस पर युवक को तमंचा सटाकर फायर कर दिया गया। हालांकि फायर मिस हो गया, जिससे युवक की जान बच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस एक पक्ष की एक महिला को थाने ले गई। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
शराब पीने से करते थे मना
कटरा का रहने वाला अब्दुल्ला चाय की दुकान चलाता है। अब्दुल्ला की दुकान पर उसका परिचित युवक अक्सर आता है। युवक दुकान के पास बैठकर शराब पीता है। इस बात को लेकर अब्दुल्ला के चाचा के लड़कों ने कई बात एतराज जताया। मगर हर बार अब्दुल्ला बीचबचाव कर मामला ठंडा कर देता था। सोमवार रात अब्दुल्ला की दुकान पर इसी बात को लेकर बवाल हो गया। अब्दुल्ला के चाचा के लड़के आ गए। बात बढ़ी तो अब्दुल्ला के चाचा के लड़के दो गुट में हो गए। दोनों के बीच गालीगलौच हाथापाई शुरू हो गई। इस बीच एक युवक ने तमंचा निकाल लिया। उसने अब्दुल्ला के परिचित युवक को तमंचा सटाकर फायर कर दिया। हालांकि फायर मिस हो गया। जिससे युवक की जान बच गई। सूचना पर कर्नलगंज पुलिस पहुंच गई। वह झगड़ा कर रहे पक्ष की एक महिला को थाने ले गई। बाद में थाने में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। किसी पक्ष ने कार्रवाई नहीं की।