प्रयागराज ब्यूरो । मोबाइल चोरों ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। अब सड़क पर मोबाइल से बात करना मुश्किल हो गया है। हाल ये है कि सड़क पर चलते हुए मोबाइल पर बात करना जान जोखिम में डालना हो गया है। ऐसा ही वाक्या एक टीचर के साथ हुआ। घटना धूमनगंज थाना एरिया के रम्मन का पूरा की है। शनिवार शाम को महिला टीचर घर के बाहर सड़क पर मोबाइल पर बात कर रही थी। अचानक आए झपट्टामारों ने मोबाइल छीन लिया। फिर भाग निकले। महिला टीचर ने पीछा किया मगर वह झपट्टामारों को पकड़ नहीं सकी। मामले में धूमनगंज थाने में केस दर्ज कराया गया है।
ये है मामला
रम्मन का पूरा के रहने वाले सुरेश चंद्र त्रिपाठी प्रापर्टी डीलर हैं। उनकी पत्नी जया त्रिपाठी विष्णुभगवान पब्लिक स्कूल में इंग्लिश की टीचर हैं। शनिवार शाम को वह घर में थीं। करीब छह बजे वह अपने घर से बाहर निकलीं। गेट के बाहर वह मोबाइल पर बात करने लगीं। इस बीच बाइक से आए झपट्टामारों ने उनका मोबाइल छीन लिया। अचानक हुई घटना से जया आवाक रह गईं। वह झपट्टामारों के पीछे दौड़ीं मगर उन्हें पकड़ नहीं पाईं। जया मदद मांगने के लिए शोर मचाने लगी, लेकिन सड़क पर आ जा रहे लोगों में से किसी ने उनकी मदद नहीं। झपट्टामार मोबाइल लेकर भाग निकले। जया त्रिपाठी की बहन मनीषा पांडेय ने बताया कि मोहल्ले में मोबाइल चेन छिनैती की घटना आए दिन होती है। इसके बाद भी धूमनगंज पुलिस कार्रवाई नहीं करती है।