प्रयागराज ब्यूरो उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल सड़क हादसे में बाल बाल बच गए। हादसा बुधवार दोपहर में करछना में कचरी गांव के पास हुआ। एस्कोर्ट जिप्सी के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में चालक ने अचानक ब्रेक लगाई। जिप्सी की रफ्तार तो कम हो गई मगर पीछे चल रही मंत्री की कार जिप्सी में भिड़ गई। जिससे कार में अगली सीट पर बैठे मंत्री को हाथ और पैर में चोट आई। कुछ ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई। पुलिस आ गई। मंत्री दूसरी कार से मीरजापुर के लिए रवाना हो गए तो पुलिस ने राहत की सांस ली।

कचरी गांव के पास हुआ हादसा

प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री अशीष पटेल सर्किट हाउस से मीरजापुर जाने के लिए निकले। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उनका काफिला करछना में कचरी गांव के पास से गुजर रहा था। मंत्री की कार के आगे पुलिस की जिप्सी चल रही थी। अचानक एक बाइक सवार जिप्सी के सामने आ गया। चालक ने ब्रेक लगा दी। जिप्सी की रफ्तार कम हो गई। मगर पीछे चल रही मंत्री की कार का चालक ब्रेक नहीं लगा पाया। जिससे मंत्री की कार आगे चल रही जिप्सी में पीछे से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मंत्री की फाच्र्यनर कार का अगल हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान एयर बैग नहीं खुला। जिससे मंत्री के हाथ और पैर में चोट आई। पैर में चोट की वजह से मंत्री को चलने में दिक्कत होने लगी। काफिले में चल रहे अपना दल एस के कार्यकर्ता परेशान हो गए। कुछ ही देर में करछना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति हो गई। पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया। मंत्री को दूसरी कार से मीरजापुर के लिए रवाना किया गया।

बाक्स

आज थी मैरिज एनिवर्सिरी

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की बुधवार को शादी की सालगिरह थी। इसका खुलासा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बुधवार सुबह एक्स पर की गयी पोस्ट से हुआ। पोस्ट में अनुप्रिया ने आशीष पटेल के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, जिंदगी में रंग कई, वक्त ने भर डाले, साथ-साथ हमने क्या ख़ूब शौक पाले किसी एक के बस की बात न थी, सो मिलकर हमने ये मसले सम्भालें। अनुप्रिया पटेल ने दूसरी पोस्ट में लिखा कि वक्त गुजरते, वक्त नहीं लगता, चुटकी बजाते 14 साल गुजर गए। एक-दूसरे का हाथ थामते वक्त जीवन की अलग कल्पना मन में थी। क्या पता था जि़ंदगी हमारे सपनों में कुछ अलग रंग भर देगी। जीवन के टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर चलते हुए हम दोनों ने कुछ खोया, कुछ पाया। बता दें कि अनुप्रिया पटेल अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की बेटी हैं। वह मिर्जापुर से सांसद हैं और केंद्रीय मंत्री हैं। आशीष पटेल विधान परिषद सदस्य हैं और योगी सरकार तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं।