प्रयागराज ब्यूरो । उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के लगातार चार बार प्रदेश उपाध्यक्ष रहे अरूण केसरवानी के निधन पर गहरी संवेदना व दुख व्यक्त किया है। इसकी सूचना होने पर नंदी रविवार को दिल्ली से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए है। वह सोमवार सुबह दिवंगत व्यापारी के घर पर परिजनों से मुलाकात कर शोक प्रकट करेंगे। इससे पहले नंदी ने सोशल मीडिया पर भावनात्मक संदेश करते हुए लिखा कि अरुण केसरवानी एक बड़े भाई के रूप में सुख-दु:ख के साथी थे। उनका जीवन सदैव सामाजिक एवं व्यापारिक हितों के लिए समर्पित रहा। विभिन्न सामाजिक कार्यों में उनकी सक्रियता और अग्रणी भूमिका आजीवन खलेगी। उनका जाना मेरी व्यक्तिगत पारिवारिक क्षति के साथ ही समाज और व्यापार जगत का बड़ा नुकसान है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह आघात सहने का साहस प्रदान करें।
व्यापारी अरुण के निधन पर शोक
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरुण केसरवानी के निधन पर रविवार को शोक सभा हुई। रसूलाबाद घाट पर आयोजित शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके पूर्व उनके पार्थिव शरीर पर व्यापारियों ने माल्यार्पण किया। जिलाध्यक्ष प्रयागराज व्यापार मंडल सुशांत कुमार केसरवानी ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता, अनिल गुप्ता अन्नू भैया, शंकर लाल केसरवानी मधुकर, संजीव मेहरोत्रा, मुसाब खान, धीरज केसरवानी, विजय केसरवानी, सुभाष बिल्डर, पवन केसरवानी, हनुमान केसरवानी आदि व्यापारी मौजूद रहे।