बेटे से गन्ने का जूस पीते समय एक शख्स ने बताया कि कार का एक पहिया है पंक्चर
कार के पास पहुंची तो गायब बैग देख शिक्षिका रह गई दंग, प्राथमिक विद्यालय में है पोस्ट
PRAYAGRAJ: बेटे के साथ मायके जा रही टीचर की कार से कैस व लाखों रुपये की ज्वैलरी चोरी हो गई। घटना उस वक्त हुई जब वह रेलवे स्टेशन के पास कार खड़ी कर बेटे संग गन्ने का रस पीने गई थी। वह ठेके पर खड़ी ही थीं कि एक शख्स उन्हें बताया कि आप की कार पंचर है। वह कार के पास पहुंची तो गायब बैग देखकर उनके होश उड़ गए। कार से चोरी को लेकर टीचर ने शोर मचाया तो पब्लिक जुट गई। जानकारी होते ही शाहगंज पुलिस भी पहुंच गई। काफी प्रयास के बावजूद टप्पेबाज कहीं नहीं मिला। अज्ञात के खिलाफ दी गई शिक्षिका की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
छानबीन में जुटी पुलिस
करेली एरिया के अइनुद्दीन मोहल्ले की रहने वाली नाजिया प्राथमिक विद्यालय में टीचर हैं। पुलिस के मुताबिक शनिवार को वह बेटे के साथ कार से नाथमलाका मायके जा रही थी। रेलवे स्टेशन चौराहे के पास कार खड़ी कर वह बेटे को लेकर गन्ने का रस पीने चली गई। इस बीच एक शख्स उन्हें बताया कि आप की कार का एक पहिया पंक्चर है। वह कार के पास देखने पहुंची तो अंदर रखा बैग गायब था। यह देख वह शोर मचाने लगीं। पब्लिक जुटी तो बात पुलिस तक जा पहुंची। शाहगंज पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई। टीचर ने पुलिस को बताया कि कार में तीन हजार रुपये कैस और लाखों रुपये की ज्वैलरी थी।
प्राप्त तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। महिला ने बताया कि उसके पर्स में रुपये व गहने थे।
जयचंद शर्मा, प्रभारी निरीक्षक शाहगंज