शहर के सुलेमसराय मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे लगी आग

PRAYAGRAJ: शहर के सुलेमसराय स्थित फर्नीचर की दुकान में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। धुआं उठते देख लोग शोर मचाना शुरू किए। आसपास के लोगों ने जानकारी धूमनगंज पुलिस को दी। फायरब्रिगेड की टीम के साथ इंस्पेक्टर धूमनगंज मौके पर पहुंचे। बंद शटर को किसी तरह खोलकर आग बुझाई गई। आग लगने का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है। दुकान मालिक ने लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया है।

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

धूमनगंज के सुलेमसराय मोहल्ले में सागर अरोड़ा की सेंचुरी इंटरप्राइजेज के नाम से फर्नीचर की दुकान है। दुकान में तमाम महंगे लकड़ी व फाइबर के फर्नीचर रखे हुए थे। यहां से वह इन सामानों की बिक्री का काम करते हैं। सुबह करीब 10 बजे दुकान से धुआं शटर के से निकल रहा था। लोगों का अंदर आग लगने का शक हुआ ओर भीड़ लग गई। जानकारी पर थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान खबर मिलते ही मौके पर पहुंच गए। चूंकि शटर बंद था लिहाजा बड़ी सतर्कता से उसे फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा खोला गया। इसके बाद वह किसी तरह आग बुझाए। आग बुझने तक दुकान में रखे महंगे फर्नीचर, टीवी, फ्रिज सहित अन्य काफी सामान जल चुके थे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके पांडेय ने आग लगने की वजह शार्टसर्किट बताई है।

घटना जब की है उस वक्त दुकान बंद थी। दुकान का शटर ही खोलना काफी मुश्किल हो गया था। हालांकि फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाया गया। वजह शार्टसर्किट बताई गई है। फिर भी दुकान मालिक द्वारा यदि कोई तहरीर दी जाएगी तो जांच जरूर होगी।

अनुपम शर्मा, इंस्पेक्टर धूमनगंज