प्रयागराज (ब्यूरो)। रविवार मार्निंग पुलिस लाइन में हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने सोसायटी को फन और फिटनेस के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उददेश्य से बाइकाथन में हिस्सा लिया। सबसे पहले उन्होंने मैदान में पहुंचकर अपनी किट प्राप्त की और इसके बाद हरी झंडी मिलते ही तय रूट पर साइकिल दौड़ा दी। उनका उत्साह देखते ही बना। 12 किमी लंबे रूट को उन्होंने पलक झपकते ही पूरा कर लिया। इसके बाद प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट का वितरण भी किया गया।
इन्होंने दी जोरदार परफार्मेंस
बाइकाथन में कलाकारों ने जबरदस्त परफार्मेंस दी। जिसमें अंकिता मौर्या ने कथक डांस, मनीष और आदित्य ने डुुएट परफार्मेंस, सोनल श्रीवास्तव ने सोलो डांस, सौरव व दिलीप ने डुएट परफार्मेंस, सूरज और नितेश ने सोलो डांस पर अपनी छाप छोड़ी। इसके अलावा शिखर चित्रांश ने सिंगिंग, रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज के बच्चों ने डांस प्रस्तुत किया। आरजे गोविंद ने अपनी लहजे और अदाकारी से दर्शकों को हसंने पर मजबूर कर दिया। स्टेप मूवीज की ओर से जितेंद्र वर्मा ने भी परफार्मेंस दी।
लकी ड्रा में जीते ढेरों पुरस्कार
कार्यक्रम के दौरान कई तरह के गेम का आयोजन कर प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। जिसमें स्पिन व्हील कांटेस्ट को सभी ने खूब इंज्वॉय किया। डीएम और एसएसपी की मौजूदगी में लकी ड्रा के जरिए प्रतिभागियों को एवन साइिकल, लैपटाप बैग, देशी घी और हेलमेट पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। इनको पाने के लिए सभी का चेहरा खिल उठा। लक्ष्य पैथोलाजी की ओर से प्रतिभागियों को हेलमेट दिया गया। साथ ही अतिथियों को मोमेंटो भी प्रदान किए गए। प्रयागराज उद्योग व्यापार मंडल के राजीव कृष्ण और अनूप वर्मा व व्यापारी नेता अशोक अग्रवाल और लालू मित्तल की ओर से डीएम, एसएसपी सहित अन्य अतिथियों को मंच पर सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत दैनिक जागरण के महाप्रबंधक मनीष चतुर्वेदी और आरईएच श्याम शरण श्रीवास्तव की ओर से किया गया। प्रो। रंजना त्रिपाठी और दीक्षा ने अपनी एंकरिंग से समां बांध रखा था। मंच पर ओझा अस्पताल के संचालक डॉ। शशांक ओझा, अशोक अग्रवाल व लालू मित्तल को डीएम-एसएसपी की ओर से सम्मानित किया गया।
सभी ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह
मंच से एडीजी प्रेम प्रकाश ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के प्रयास की सराहना करते हुए साइक्लिंग को प्रमोट किया। डीएम संजय कुमार खत्री ने कहा कि जीवन में सफलता अर्जित करने से खुद से अधिक परिवार और अपनों को सुख प्राप्त होता है। एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने साइक्लिंग ाको सेहत का मंत्र बताया। बोले की सभी साइक्लिंग जरूर करनी चाहिए।
लकी ड्रा में चुने गए विनर्स
साइकिल विजेता
सक्षम जायसवाल
अनुष्का तिवारी
अरुण प्रताप सिंह
लैपटाप बैग विजेता
कार्तिक श्रीवास्तव
ऋषि पांडेय
कृतिका गुप्ता
सांत्वना पुरस्कार- नमस्ते इंडिया देशी घी विजेता
राना अंकित सिंह
सोनू यादव
आशीष निषाद
हेलमेट विजेता
ऋतिक आर्या
सारस्वत पांडेय
इशिता सिंह
राजीव कृष्ण
राकेश कुमार जायसवाल
जितेश जैन
सोमिल गुप्ता
अंकुर सिंह
गोपाल कृष्ण तिवारी
नवीन कुशवाहा
अंशुमान सिंह
सागर विश्वकर्मा
उपस्थित रहे स्पांसर्स प्रतिनिधि
टाइटल स्पांसर- यूनाइटेड मेडिसिटी
वाइस प्रेसीडेंट- वंश गुलाटी
मेडिकल डायरेक्टर- डॉ। प्रमोद
डॉ। प्रफुल
डॉ। अरुणा
डॉ। उर्वशी
डॉ। राहुल
डॉ। अवनीश
सपोर्टिंग पार्टनर- एवन साइकिल
राजीव निगम
पवन जी
रजिस्ट्रेशन पार्टनर- ईट ऑन वेज
मो। नफीस
को पावर्ड बाई- योनो एसबीआई
अमित श्रीवास्तव
सुशील कुमार चावला
को पावर्ड बाई- नमस्ते इंडिया दूध
असिस्टेंट मैनेजर- अभिषेक सिंह
सीनियर सेल्स आफिसर- अंकुर सिंह
सेल्स आफिसर- जितेंद्र श्रीवास्तव
जय सेल्स
आनंद मिश्रा
को स्पांसर- भगवान दास प्रहलाद दास
अंकित गुप्ता
को स्पांसर- महारानी चाय
मयंक बंसल
रेडियो पार्टनर- रेड एफएम 93.5