तीन हजार से अधिक लोगों ने लगाई दौड़, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता किए गए सम्मानित
ALLAHABAD: अग्रवाल युवा मंडल एवं अग्रवाल महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को अग्रसेन मैराथन 'एक कदम स्वच्छता की ओर स्वच्छ दौड़' का आयोजन किया गया। इसमें तीन हजार से अधिक धावकों ने भाग लेते हुए साढे़ तीन किलोमीटर की दौड़ लगाई। मैराथन का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने जीरो रोड स्थित अग्रसेन चौराहे पर हरी झंडी दिखा कर किया।
अनिल और अंजली रहे विनर
अग्रसेन मैराथन में वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल, आर्यकन्या इंटर कॉलेज, इलाहाबाद इंटर कॉलेज, केसरवानी इंटर कॉलेज, रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज, ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जैन विद्यालय, महर्षि पातंजलि इंटर कॉलेज, टैगोर पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल के साथ ही अन्य स्कूलों के स्टूडेंट्स के साथ महिला-पुरुष शामिल हुए। पुरुष वर्ग में अनिल कुमार फर्स्ट, श्याम सेकेंड और राजेंद्र कुमार थर्ड पोजिशन पर रहे। वहीं महिला वर्ग में अंजली पटेल फर्स्ट, राखी खुशवाला सेकेंड, अंजली पटेल थर्ड पोजिशन पर रहीं। मैराथन के विजयी धावकों को प्रथम पुरस्कार मोबाइल एवं डिनर सेट, द्वितीय पुरस्कार वाटर प्यूरीफायर एवं डिनर सेट, तृतीय पुरस्कार बजाज आयरन और डिनर सेट के अलावा 50-50 सांत्वना पुरस्कार से कैबिनेट मंत्री ने सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने मैराथन में शामिल लोगों से इलाहाबाद को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने मैराथन में शामिल लोगों का स्वागत करने के साथ ही धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया।
विजयी किए गए सम्मानित
मैराथन के बाद चीनी धर्मशाला में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। समारोह में अग्रसेन युवा मंडल एवं अग्रवाल महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता व हेल्दी बेबी शो कम्पटीशन के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संयोजक अशोक अग्रवाल, डा। नीरज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, विपुल मित्तल, अंकुर अग्रवाल, अभिषेक मित्तल, आशीष गोयल, दिव्य गर्ग, आशुतोष जैन, महिला मंडल की अध्यक्ष मालती अग्रवाल, उपमा अग्रवाल, माया अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, राधा अग्रवाल, सुमिता पोद्दार, नंदिता अग्रवाल, रूपाली गोयल आदि मौजूद रहीं।