इसके साथ ही संगम पर जल के अन्दर पूर्णसाज सज्जा के साथ तिरंगे गुब्बारों और फूलों से सजी नावों में जल पुलिस के योगाभ्यासी जवान संगम तट की शोभा में चार चांद लगा रहे थे। डिप्टी सीएम ने मंच के समीप ही बनाये गये योग दिवस व आजादी के अमृत महोत्सव का विशाल सैण्ड आर्ट देखा और उसकी सराहना की। कमिश्नर संजय गोयल, डीएम संजय खत्री के साथ सेल्फी भी ली। पूरा संगम क्षेत्र 4 जोन एवं 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया था, कार्यक्रम का एलईडी स्क्रीन पर प्रसारण किया गया। योगाचार्य धर्मेन्द्र मिश्र ने भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 45 मिनट का योगाभ्यास कराया, जिसमें 32 विभिन्न प्रकार के योग थे। प्रत्येक सेक्टर में दो-दो मास्टर ट्रेनर की भी तैनाती की गई थी। योगाभ्यास के पश्चात सहयोगी संस्थाओं, विभागों एवं मास्टर ट्रेनरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केशरवानी, यमुनापार अध्यक्ष विभव नाथ भारतीय आदि ने योगाभ्यास किया।
बच्चों ने भी दिखाई प्रतिभा
ज्वाला देवी इण्टर कालेज के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया, जिसमें आईटीबीपी व पीएसी बैंड ने समा बांध दिया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों एवं कोविड में अपने माता पिता खो चुके बच्चों को भी बुलाया गया था, जिनके लिये सम्बन्धित विभागों द्वारा पृथक से व्यवस्था की गई थी। योगाभ्यास स्थल पर बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों द्वारा मानव श्रृंखला के रूप में योग दिवस का सिम्बल बनाया गया था। बड़े हनुमान जी मंदिर के पास किला रोड पर मदन मोहन मालवीय स्टेडियम के खिलाड़ी रोलर स्केट्स पर विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कर लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने रहे। कार्यक्रम स्थल पर 10 से अधिक सेल्फी प्वाईंट थे, जहां सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी थी। कार्यक्रम में स्काउट गाईड, एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेंस एवं नेहरु युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन रंजना त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
नैनी जेल में दिए योग टिप्स
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार केंद्रीय कारागार नैनी में सुबह सात बजे योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्ष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरेंद्र नाथ ने की। शिविर में केंद्रीय कारागार नैनी में निरुद्ध बंदियों व अन्य उपस्थित जनों को योग प्रशिक्षक द्वारा योग कराया गया व उसके लाभ बताए गए। योग दिवस के अवसर पर उपस्थित अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज कुशवाहा, प्रज्ञा सिंह द्वितीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन शालिनी, श्री के बी सिंह, डिप्टी जेलर सहित अन्य जेल कर्मचारीगण, पैनल अधिवता वेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे। अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम राम कृष्ण शुक्ल की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर में किया गया .जिसमें न्यायालय में कार्यरत समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण को योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षक द्वारा योगासन कराया गया।
---
गरीब व अनाथ बच्चों ने किया योगा-फोटो
मातृ स्नेह फाउंडेशन द्वारा अंतर्राट्रीय योग दिवस पर इसके रजिस्टर कार्यालय लिडिल रोड, जॉर्ज टाउन में योग कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के सभी स्टाफ, पदाधिकारी, स्वयंसेवक एवं निशुल्क पढ़ रहे गरीब और अनाथ बच्चे एवं बच्चियों ने भाग लिया। फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संरक्षण नागेंद्र सिंह ने सभी बच्चों एवं बच्चियों को कॉपी, किताब एवं पेंसिल का वितरण किया तथा उन्हें योग का महत्व बताया।