प्रयागराज (बयूरो)। जनवरी माह से जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई थी। सात माह पहले इस सेंटर का इंचार्ज डॉ। उत्सव सिंह को बनाया गया था। उनका कहना है कि इस समयांतराल में सेंटर में 1.5 लाख डोज लगाई गई है। इसमें से 95000 पहली डोज और 55000 दूसरी डोज शामिल है। सेंटर पर कोविशील्ड और को वैक्सीन दोनों का यूज किया जा रहा है। जिले के दूसरे किसी भी सेंटर में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीनेशन नही किया गया है।

हर काउंटर लगाई गई वैक्सीन

मेडिकल कॉलेज एक स्टेटिक सेंटर है। यह फिक्स और यहां सभी वर्किंग डे और अवकाश में कोरोना वैक्सीनेशन किया गया है। शासन की ओर से इस सेंटर में सभी काउंटर संचालित किए गए हैं। इसमें महिला स्पेशल, अभिभावक स्पेशल, टूरिस्ट्स आदि शामिल हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में वैकसीनेशन किए जाने से इस लक्ष्य को हासिल किया गया है। यहां पर वीआईपी सेंटर भी संचालित किया जा रहा है।

सात माह पहले मैंने इस सेंटर का चार्ज संभाला था। इसके बाद से सभी काउंटर पर वैकसीनेशन किया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि हम जिले में कोरोना वैक्सीन की डोज लगाने में नंबर वन हो गए हैं।

डॉ। उत्सव सिंह, नोडल, एमएलएन मेडिकल कॉलेज वैक्सीनेशन सेंटर प्रयागराज