प्रयागराज ब्यूरो । अरैल में बन रहे शिवाला पार्क के कार्यों का शुक्रवार को महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां कराए जा रहे कार्यों की नक्काशी आदि में सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। हिदायत दिए कि गुणवत्ता में कमी मिली तो वह सख्त एक्शन लेंगे।
अरैल में बन रहा है यह पार्क
नैनी साइड अरैल में एक विशाल शिवाला पार्क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। महापौर ने इस पार्क के निर्माण को हरी झण्डी दी थी। पार्क के निर्माण का कार्य पिछले कई महीने से युद्ध स्तर पर चल रहा है। शनिवार को कार्यों का निरीक्षण करने के लिए महापौर पार्क पहुंचे। यहां लगाई जा रही मूर्तियों व बनाए जा रहे स्टैच्यू आदि का बारीकी से मुआयना किए। इसके बाद उन्होंने समुंद्र मंथन, सभी 12 ज्योर्तिलिंग, के निर्माण को भी देखा। करीब 11 एकड़ में बनाए जा रहे इस पार्क की सुंदरता व कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उनहोंने कहा कि प्रधामंत्री के आगमन पूर्व पार्क किसी भी सूरत में तैयार हो जाना चाहिए।