प्रयागराज (ब्यूरो)। दारागंज दशास्वमेध से लेकर संगम तक स्नान घाटों का रविवार दोपहर सावन के मद्देनजर महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शिव भक्तों के लिए घाट पर सफाई व्यवस्था के मुकम्मल इंतजाम किए जाय।
जरूरत पडऩे पर एक माह के लिए एक्स्ट्रा सफाई कर्मियों की व्यवस्था नगर निगम के अधिकारी करें। इसके बाद शाम के समय पुलिस अधिकारियों के द्वारा भी सभी स्नान घाटों व रूटों का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूरत में शिव भक्तों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जवान कावडिय़ों की मदद अपने घर के सदस्य की तरह करें। किसी भी कावडिय़ों को जिस भी चीज की जरूरत रास्ते में हो उसकी पूर्ति की जाय। इसके लिए जरूरत पडऩे जवान सीधे अफसरों से भी बात कर सकते हैं।