प्रयागराज ब्यूरो । पर्चे बिक चुके हैं सभासद पद के
41
प्रत्याशी कर चुके हैं सभासद का नामांकन
60
सेट पर्चे खरीद चुके हैं मेयर प्रत्याशी
00
मेयर पद पर कोई नामांकन अब तक दाखिल नहीं
121
सेट पर्चे बिके हैं नगर पंचायत अध्यक्षद पद के
508
सेट पर्चे बिके है नगर पंचायत सदस्य पद के
11
अप्रैल से शुरू हुई है नामांकन प्रक्रिया
17
अप्रैल तक ही दाखिल होंगे नामांकन पत्र

निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया फुल स्ट्रीम में शुरू हो चुकी है। चार दिन का समय बीत चुका है। प्रयागराज में अभी तक मेयर पद के लिए निर्दलीय किसी प्रत्याशी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। वैसे यहां मेयर पद पर किस्मत आजमाने वालों की कमी नहीं है। उनकी तरफ से 60 सेट में पर्चे खरीदे भी जा चुके हैं। अब नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कुल तीन दिन का समय शेष रह गया है। संभावना जताई जा रही है कि शनिवार को नामांकन पत्रों की फाइलिंग का काम जोर पकड़ेगा और सोमवार को सैकड़ों नामांकन एक ही दिन में दाखिल किये जा सकते हैं।

10 को जारी हुई थी अधिसूचना
प्रयागराज में डीएम की तरफ से निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना 10 अप्रैल को जारी की गयी थी। इसके साथ ही 11 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया का चौथा दिन था। इस दिन नगर निगम पार्षद पद के लिए 41 पर्चे दाखिल किये गये। इसके साथ ही सभासद पद के लिए पर्चे दाखिल कर चुके प्रत्याशियों की संख्या 48 (यह संख्या प्रत्याशियों और नामांकन पत्र दाखिला के आधार पर अलग हो सकती है क्योंकि प्रत्याशियों के पास कई सेट में पर्चे दाखिल करने का आप्शन है) हो चुकी है। सभासद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया ने थोड़ी गति जरूर पकड़ी। इसी का नतीजा था कि पहले तीन दिनों में कुल 7 पर्चे दाखिल किये गये थे तो अकेले शुक्रवार को 41 पर्चे दाखिल कर दिये गये। शुक्रवार को पार्षद पद के लिए कुल 134 नामांकन फार्म खरीदे गए। चार दिनों में पार्षद पद के लिए कुल 1603 नामांकन फार्मों की बिक्री हो चुकी है। बता दें कि प्रयागराज नगर निगम में सभासदों के लिए 100 वार्ड में चुनाव होगा।
मेयर के पांच प्रत्याशियों ने खरीदे सात फॉर्म
मेयर पद के लिए शुक्रवार को पांच लोगों ने सात नामांकन फार्म खरीदे। निर्वाचन कार्यालय के डाटा के अनुसार इस पद के लिए अब तक 60 नामांकन फार्म बिक चुके हैं। शुक्रवार को अवकाश के दिन भी नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट और तहसील को खोला गया। मेयर पद के लिए चौथे दिन दिलीप कुमार, प्रभाशंकर मिश्रा, लक्ष्मीनारायण, राकेश यादव व ज्ञानेन्द्र ङ्क्षसह यादव ने सात नामांकन फार्म खरीदे। दिलीप व प्रभाशंकर ने दो-दो सेट फार्म खरीदे।

नगर पंचायत अध्यक्ष के 19 फॉर्म बिके
जिले की आठ नगर पंचायतों में शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए 19 फार्म बिके। अब तक अध्यक्ष पद के लिए कुल 121 नामांकन फार्म बिक चुके हैं। सदस्य पद के लिए तीसरे दिन 65 फार्म खरीदे गए जबकि चार दिनों में कुल 508 फार्मों की बिक्री हुई। अध्यक्ष पद पर शुक्रवार को छह नामांकन पत्र दाखिल हुए। सदस्य पद पर शुक्रवार को 37 नामांकन हुए। सदस्य पद पर अह तक कुल 75 नामांकन हो चुके हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सिरसा, कोरांव में एक-एक तथा भारतगंज में चार दावेदारों ने पर्चा दाखिल किया।


नगर निगम में पार्षद पद के लिए नामांकन
वार्ड संख्या चार व पांच में एक- एक, 15 में दो, 21 में एक, 24 में दो, 33 में एक, 34 में एक, 35 में तीन तथा 38, 39 व 40 में एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ। वार्ड 43, 44, 46 व 49, 53 व 55 में एक-एक पर्चा जमा किया गया। वार्ड 43 में राजकुमार ङ्क्षसह, 44 में मंतशा आजम, 46 में अनूप कुमार ङ्क्षसह, 49 में लक्ष्मी देवी, वार्ड 78 में रत्न प्रकाश शुक्ला, वार्ड 24 में ऊषा नाम की दो महिलाओं के, वार्ड 38 में ङ्क्षबदू राणा, 39 में विनय कुमार व 40 में वर्तिका पांडेय के नामांकन पत्र दाखिल किए गए। शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में वार्ड नंबर 97 चौक गंगादास से कांग्रेस प्रत्याशी इरशादउल्ला का नाम भी शामिल रहा।

शुक्रवार को काफी संख्या में सभासद पद के लिए पर्चे दाखिल किये गये हैं। नामांकन पत्र जमा करने में अब सिर्फ तीन दिन का ही समय शेष रह गया है। उम्मीद है कि शनिवार को बड़ी संख्या में नामांकन होंगे। इसे देखते हुए कलेक्ट्रेट और तहसीलों में नामांकन काउंटरों पर व्यवस्थाएं बढ़ा दी गई हैं।
संजय कुमार खत्री
जिला निर्वाचन अधिकारी