प्रयागराज ब्यूरो । : महापौर पद पर भारी मतों से जीत कर आए उमेश चंद्र गणेश केसरवानी शपथ लेने के बाद पहली बार सोमवार को नगर निगम में बैठक लिए। अधिकारियों से परिचय लेने के बाद महापौर सीधे जनसमस्याओं के मुददे पर आ गए। बारिश के दिनों में शहर के अंदर जलभराव, खराब स्ट्रीट लाइट, स्ट्रीट डॉग से लोगों की परेशानी, शहर के अंदर जाम व सफाई से लेकर जलापूर्ति जैसी कई हर जन से जुड़े मसलों पर उन्होंने चर्चा की। लंबित जन शिकायतों व समस्याओं को अविलंब निस्तारित करने व रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं, सौ दिनों की कार्ययोजना बनाने के लिए भी उनके जरिए अफसरों से कहा गया। शहर की सबसे बड़ी समस्या नाला सफाई को देखते हुए महापौर ने स्वास्थ्य विभाग और इंजीनियङ्क्षरग विभाग को खबरदार किया। सख्ती के साथ उन्होंने कहा कि नाला सफाई के कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह खुद नाला सफाई का निरीक्षण करेंगे। प्रति दिन इस कार्य की प्रगति रिपोर्ट उन्हें दी जाय। पहली ही बैठक में जन समस्याओं को लेकर महपौर के रुख को देखते हुए पीडीए के अफसरों सन्नाटे में नजर आए। इसी बीच चार पार्षदों को उनके जरिए शपथ ग्रहण कराया गया।
महापौर ने चार पार्षदों को दिलाई शपथ
महापौर की पहली बैठक में नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग के द्वारा सिटी के विकास की तैयारियों का खाका पेश किया गया। नगर आयुक्त ने महापौर को बताया कि वेंङ्क्षडग जोन के लिए दो मुख्य मार्गाें का सर्वे कार्य पूरा किया जा चुका है। स्ट्रीट डॉग बढ़ती तादाद एवं जाम की समस्या को दूर करने की योजना बनाई जा रही है। म्युनिसिपल बांड जारी करने के लिए प्रकिया करीब पूर्ण की जा चुकी है। इस बीच महापौर के जरिए महाकुंभ के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की बात कही गई। यह भी कहा कि बारिश में शहर के लाखों लोग जल भराव की समस्या से जूझते हैं। इस लिए पहले से ही ऐसे जल भराव वाले स्थानों को चिन्हित किया जाय। किसी भी सूरत में जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए प्लान तैयार करके अवगत कराया जाय। बताते चलें कि केपी ग्राउंड में शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में चार पार्षद नहीं शामिल हुए। उन चारों पार्षदों को सोमवार को महापौर के जरिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वालों में वार्ड नंबर 44, वार्ड 77, वार्ड 99 और वार्ड 100 नंबर वार्ड के पार्षदों शामिल थे।
मेयर के सवाल पर सन्नाटे में अफसर
नगर निगम बिल्डिंग में स्थित अपने कक्ष में सोमवार को पहुंचते ही दीवार पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं लगे होने से महापौर का पारा हाई हो गया। नगर निगम के अधिकारियों से उन्होंने सवाल किया? कहा कि यह तस्वीर कक्ष के अंदर क्यों नहीं लगाई गई। महापौर के इस सवाल पर अधिकारियों निरुत्तर से नजर आए। सवाल पर मौन अफसरों को महापौर ने निर्देश दिया कि अविलंब वह तस्वीरें कक्ष के अंदर लगाई महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी शहर में सफाई को लेकर पहले ही दिन काफी गंभीर और संजीदा नजर आए। उन्होंने कहा कि वह संगम के दशाश्वमेध घाट से 31 मई की सुबह आठ बजे से सफाई अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस अभियान में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ सामाजिक संगठन भी शामिल होंगे।