टोकने के बावजूद मास्क न लगाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
शांति व्यवस्था व मास्क आदि का निरीक्षण करते रहे पुलिस अधिकारी
PRAYAGRAJ: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। पहले दिन नामांकन स्थलों पर भारी संख्या में फोर्स तैनात रही। शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर इन स्थलों का अफसरों ने भी निरीक्षण किया। बगैर मास्क लाइन में लगे संभावित प्रत्याशियों को पुलिस ने चेतावनी दी। मास्क या गमछे से मुंह और नाक ढकने के बाद ही उन्हें नामांकन स्थल पर कतार में आगे बढ़ने दिया गया। कई थानों में बगैर मास्क मिले समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई।
मास्क न लगाने वालों में समर्थक ज्यादा
बढ़ते कोरोना के बीच पंचायत चुनाव का नामांकन कराना पुलिस के लिए भी चैलेंज बना हुआ है। सुबह ही नामांकन स्थलों पर मास्क को लेकर पुलिस लोगों को खबरदार करती रही। नामांकन के लिए कतार में खड़े प्रत्याशियों व उनके समर्थकों पर पुलिस की पैनी नजर रही। बगैर मास्क या नाक मुंह बांधे दिखाई दिए लोगों को पुलिस की खरी खोटी भी सुननी पड़ी। शांति व्यवस्था और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करवाने को लेकर अधिकारी भी भ्रमण पर रहे। बताया गया कि जिले में कुल 23 जगह ब्लाकवार नामांकन स्थल बनाए गए हैं। हर जगह सम्बंधित थानों की फोर्स के साथ पास के थाने की पुलिस भी लगाई गई थी। जगह-जगह नामांकन के वक्त बगैर मास्क रहे करीब 300 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी की गई है।
हर जगह नामांकन स्थल पर मास्क को पुलिस काफी सख्त रही। इन स्थलों पर बगैर मास्क रहे लोगों को हिदायत देकर नाक व मुंह पर मास्क लगवाए गए। जिनके पास गमछे थे वह गमछे से ही मुंह बांध लिए। कहने के बावजूद मास्क न लगाने वाले सैकड़ों लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।
आशुतोष मिश्रा
एसपी क्राइम