प्रयागराज (ब्यूरो)। घटना मेजा थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव की है। यहां के रहने वाले विजय कुमार भारतीय सीआईएसएफ में तैनात हैं। उनका बेटा अभिषेक परिवार के साथ गांव में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी किया करता था। बताते हैं कि गांव की ही एक युवती से वह लव करने लगा। धीरे-धीरे दोनों का यह इश्क गांव में चर्चा-ए-आम हो गया। इन तमाम बातों को देखते हुए युवती के घर वाले उसकी शादी कर दिए। प्रेमिका की शादी हो जाने से अभिषेक काफी परेशान सा रहने लगा। वह ससुराल से प्रेमिका के लौटने का इंतजार करता था। इंतजार खत्म हुआ और वह हाल ही में ससुराल से मायके वापस आ गई। यह सुनते ही अभिषेक का उससे मिलने का प्लान तैयार किया। पूछताछ में पुलिस को मालूम चला कि वह प्रेमिका को उसी के घर के पास मंगलवार को मिलने के लिए बुलाया। वह पहुंची तो पति को छोड़कर अपने साथ भागने का अभिषेक दबाव बनाने लगा। मगर, युवती उसकी इस बात को मानने से इंकार कर दी और घर चली गई। प्रेमिका के इस इंकार से उसे गहरा धक्का लगा।
बेटे की बॉडी देख फफक पड़ा पिता
युवक के परिवारों द्वारा कत्ल का इल्जाम लगाया जा रहा था। बॉडी को पोस्टमार्टम भेजने क बाद उसकी प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि दोनों प्यार करते थे। शादी के बाद वह साथ भागने की बात कर रहा था। रिपोर्ट में सुसाइड की बात सामने आई हैं।
धीरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी मेजा