इमामबाड़े की जमीन कब्जा कर बनाई गई थीं दर्जनों दुकानें पीडीए ने ढहाया

दौलत के भूखे भू-माफिया की शह पर बनाई दुकानों का लाखों हुआ था सौदा

PRAYAGRAJ: दौलत के भूखे भू-माफिया इमामबाड़े की जमीन को भी नहीं बख्शे। जमीन पर कब्जा कर दर्जनों दुकानें बना डाले। बनाई गई दुकान को बेचकर वे तिजोरी भर लिए। मगर, उनके इस गुनाह की सजा खुदा मुकर्रर कर चुके थे। लाखों रुपये लगाकर बनाई गई ये दुकानें शनिवार को मलबे में तब्दील कर दी गई। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जेसीबी लगाकर दुकानों को ढहा दिया। इमामबाड़े की जमीन पर बनी इन दुकानों के टूटने से हर माह लाखों रुपये बटोर रहे लोगों के सीने पर सांप लोट गया। दोपहर करीब बारह बजे से शुरू हुई कार्रवाई शाम सात बजे तक जारी रही। टूट रही दुकानों को देखने के लिए लोगों का मजमा लगा रहा।

2016 में हुआ था दुकानों का निर्माण

कार्रवाई को देख लोगों में इमामबाड़े की जमीन पर कब्जाकर बनाई गई दुकानों को लेकर तरह तरह की चर्चाएं आम रहीं। कहना था कि यह दुकानें 2016 में माफिया अतीक अहमद की शह पर बनाई गई थीं। बेशकीमती इस जमीन पर दुकानें बनाकर मार्केट में तब्दील कर दी गई। एक-एक दुकान की कीमत लाखों में वसूल कर बेच दी गई। यह वही इमामबाड़ा है जो कोतवाली एरिया के बादशाही मण्डी बहादुरगंज में स्थित है। इमामबाड़े की जमीन पर बनाई गई दुकानों के खरीदार व्यापार शुरू कर दिए। अवैध रूप से बनाई गई इनमें कुछ दुकानों का मंथली किराया वसूला जाता था। पंगड़ी के नाम पर लाखों रुपये माफियाओं द्वारा वसूले गए थे। कुल दुकानों की संख्या करीब 60 बताई गई। इसकी मौजूदा अनुमानित कीमत 10 करोड़ से भी अधिक आंकी गई है। मार्केट के पिछले हिस्से में इमामबाड़ा हैदर अली अब भी मौजूद है। जानकार बताते हैं कि इस इमामबाड़े में मोहर्रम में दस दिनों तक मजलिस होती है। फ्रंट साइड दुकानों के बन जाने से जगह की कम हो गई थी। पीडीए की कार्रवाई के दौरान शांति व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में फोर्स तैनात रही।

वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति है इमामबाड़ा

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अफसरों ने कहा कि यह दुकानें अवैध रूप से बनाई गई थीं

इमामबाड़े की जमीन पर कब्जा कर बनाई गई मार्केट को तोड़कर जमीन इमामबाड़े को सौंप दी जाएगी

यह इमामबाड़ा वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति का हिस्सा है, इस पर अवैध कब्जे की जांच सीबीआई भी कर रही है

पीडीए द्वारा की गई इस कार्रवाई को लोग अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद से जोड़कर देख रहे हैं

अवैध निर्माण व कब्जे की जमीन पर बनी मार्केट एवं भवन को ढहाए जाने की यह 58वीं कार्रवाई है

इमामबाड़े की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके दुकानें बनाई गई थीं। दुकानों को ध्वस्त कर खाली कराई गई जमीन इमामबाड़े को ही सौंप दिया जाएगा।

आलोक पांडेय

जोनल अधिकारी पीडीए