प्रयागराज (ब्यूरो)। बाजार में तिरंगे के प्रतीक वाली टी शर्ट भी मांग अधिक है। दुकानदारों का कहना है कि शिव भक्त पिछले कई दिनों से सावन महीने की तैयारियों में जुटे हुए हैं और जमकर खरीदारी कर रहे हैं। लोग एक महीने पहले मोदी-योगी की फोटो वाली टी-शर्ट की डिमांड करके जा चुके है। दारागंज के दुकानदार राम सागर का कहना है कि 2020-21 में सावन के बाजारों में बिक्री न के बराबर थी, लेकिन इस साल जुलाई महीने की शुरुआत से ही भारी संख्या में शिवभक्त खरीदारी कर रहे हैं। स्टॉक एक सप्ताह में ही खत्म हो जा रहा है। सबसे ज्यादा 38, 40 और 42 नंबर की साइज की टी-शर्ट खूब बिकी है। लोगों को आसानी से मिल जा रहा है तो रेट भी कम नहीं करा रहे हैं।
बुलडोजर टी-शर्ट की भी डिमांड
इस बार मार्केट में योगी की बुलडोजर वाली टी-शर्ट की भी मांग ज्यादा है। आलोपीबाग में दुकान लगाने वाले आनंद शुक्ला का कहना है कि बुलडोजर वाली टी-शर्ट शुरुवात में आया और कुछ दिनों में बिक गया। अब डिमांड कर अन्य जगहों से मांगने पर भी नहीं मिल पा रहा है। सिर्फ मोदी-योगी फोटो व स्लोगन लिखा टी-शर्ट मिल जाए बहुत है।
योगी-मोदी के फोटो व लिखे हुए स्लोगन वाली टी-शर्ट का मांग सबसे अधिक है। मांग अधिक होन पर आर्डर पेडिंग है।
जय प्रकाश पांडेय, दुकानदार आलोपीबाग
दो साल बाद कांवड़ यात्रा शुरू होने से बाजारों में रौनक लौट आई है। कांवड़ यात्रा पर जाने वाले लोग भगवा टीशर्ट पहनकर ही जाते हैं। इसलिए इनकी मांग सबसे अधिक है।
प्रभु नाथ, दुकानदार आलोपीबाग
मोदी-योगी के साथ बुलडोजर की छाप वाली टी-शर्ट की भी खूब मांग है। इसके लिए अभी से कई ने एडवांस बुकिंग कर रखा है। लेकिन मांग के अनुरूप पचास प्रतिशत भी माल नहीं मिल पा रहा है।
हरि सागर शुक्ला, दुकानदार दारागंज
कोरोना काल के चलते दो से तीन साल तक कारोबार प्रभावित रहा लेकिन इस बार बाजार में तेजी है। बाबा बुलडोजर वाली टी-शर्ट की युवाओं में सबसे ज्यादा डिमांड है।
पिंटू दुकानदार दारागंज