प्रयागराज ब्यूरो । बेसमेंट के अंदर संचालित कोचिंग और लाइब्रेरी शुक्रवार को पीडीए ने सील कर दिया है। सील किए गए प्रतिष्ठानों की कुल संख्या सात बताई गई है। सीलिंग की कार्रवाई का विरोध करने वालों से अफसरों ने निर्माण का नक्शा मांगा है। क्योंकि पीडीए से पास नक्शा ही बेसमेंट के निर्माण का 'बेसÓ क्लियर करेगा। यह कार्रवाई दिल्ली में पिछले दिनों हुई घटना से सबक लेते छात्र व छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर की गई। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण को भी टीम ने सील कर दिया है।

छात्रों की सुरक्षा को लेकर अफसर गंभीर
दिल्ली स्थित कोचिंग में पिछले दिनों हुई घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। इन दिनों फायर ब्रिगेड विभाग व पीडीए बेसमेंट में संचालित कोचिंग और लाइब्रेरी के खिलाफ कार्रवाई का अभियान चला रहा है। बताते हैं कि फायर ब्रिगेड द्वारा
पीडीए जोन छह में ऐसे प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया था। भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के लिए पीडीए जोन छह के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बेसमेंट में संचालित लाइब्रेरी और कोचिंग को पीडीए की टीम द्वारा सील कर दी गई। टीम में रहे लोगों की मानें तो कुछ लोगों के द्वारा बेसमेंट का नक्शा पास होने की बात करते हुए कार्रवाई का विरोध किया गया। इस पर जोनल अधिकारी द्वारा मकान के निर्माण का पास नक्शा मांगा गया मगर वह दिखा नहीं सके। ऐसे में जोनल अफसर ने कहा कि नक्शा विभाग लेकर आइए। नक्शा देखने के बाद पता चलेगा कि सील किए गए बेसमेंट का बेस क्या है।


इनके बेस में हुई कार्रवाई
अबू उबैद के बेसमेंट में दिप्तमान एकेडमी नामक संचालित कोचिंग सील की गई।
आलोक पांडेय के बेसमेंट में संचालित सुपर सीलीमेक्स एकेडमी कोचिंग को भी सील किया गया।
रामबाबू मौर्या के बेसमेंट में संचालित लाइब्रेरी और कोचिंग को भी सील किया गया है।
मधू गुप्ता के भवन में बने बेसमेंट में संचालित वारटेक्स क्लासेस कोचिंग को भी टीम ने सील कर दिया है।
इसी तरह शैलेंद्र त्रिपाठी के भूखण्ड के सामने बेसमेंट में एडिगरल लाइब्रेरी कोचिंग को सील किया गया।
नदीम अख्तर के बेसमेंट में संचालित संगम लाइब्रेरी कोचिंग को भी जोनल अफसर ने सील कर दिया है।
इतना ही नहीं, मरुआडीह लखनऊ रोड पर सुशील पांडेय व राजन पांडेय द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण को भी सील किया गया।


जांच में मौके पर बेसमेंट में कोचिंग और लाइब्रेरी का संचालन पाया गया। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रतिष्ठान सील कर दिए गए हैं। बेसमेंट के मालिकों द्वारा नक्शा पास होने की बात कही गई है। दफ्तर आकर नक्शा दिखाने के निर्देश दिए गए हैं।
अजय कुमार, जोनल अधिकारी पीडीए जोन छह