प्रयागराज (ब्यूरो)।तेलियरगंज साइड 11 अप्रैल को फाफामऊ ब्रिज के नीचे दो बालक 14 वर्षीय मलखान व 13 वर्षीय कृष्णा कसेरा डूब गए थे। इनमें कृष्णा की बॉडी पिछले शुक्रवार को दारागंज शास्त्री ब्रिज के नीचे बरामद की गई थी। पुलिस की मानें तो दूसरे की भी बॉडी दो दिन बाद मिल गई थी। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। यह घटना लोग भूल भी नहीं पाए कि फाफामऊ घाट पर शनिवार को फिर दो बालक डूब गए। अब इनकी भी तलाश पुलिस व गोताखोर एवं एनडीआरएफ के जवान शुरू कर दिए हैं।
केस 2
दारागंज संगम जोन पर 22 अप्रैल को स्नान करते समय छात्र अमन वर्मा व संदीप वर्मा की डूबने से मौत हो गई थी। दोनों सुल्तानपुर जिले के निवासी थे। यहां बघाड़ा में रहकर पढ़ाई किया करते थे। दोनों दास्तों के साथ स्नान के लिए संगम गए हुए थे। स्नान करते वक्त वह दोनों भी अचानक ही संगम में गहरे पानी में जाकर डूब गए थे। साथ रहे दोस्तों के शोर मचाने पर पहुंचे जल पुलिस व नाविक मदद के लिए पहुंचे गए थे। मगर तब तक दोनों डूब गए थे।
केस 3
अरैल घाट पर आठ फरवरी को नैनी स्थित पीएसी के जवान रुद्रप्रताप का इकलौता बेटा मारतंड प्रताप नाव पर सेल्फी लेने के चक्कर में नाव से फिसल जाने से डूब गया था। इसी घाट पर पत्नी के साथ स्नान करने के लिए पहुंचे नैनी पारसकुंज अपार्टमेंट निवसी सीमेंट कपंनी के जीएम की डूबने से मौत हो गई थी। हालांकि यह घटना भी अप्रैल महीने में ही हुई थी। पति को डूबने देख पत्नी के शोर पर पहुंचे नाविकों की बचाने की कोशिश नाकाम रही।
केस 4
इतना ही नहीं छह अप्रैल को हंडिया इलाके के बाहरपुर मवइया निवासी 18 वर्षीय ऋषभ मिश्र व 22 साल के सुनील मिश्रा निवासी पट्टी गांव और 17 साल के रंजन मिश्र, 21 साल के अभिनव मिश्र स्नान के लिए गंगा घाट पर गए थे। स्नान करते वक्त अभिवन व ऋषभ डूब डूब गए थे। काफी प्रयास के बाद पुलिस के द्वारा एक युवक की बॉडी बरामद की गई थी। बताते हैं कि दूसरे का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।