प्रयागराज (ब्‍यूरो)।
मुठभेड़ पुलिस की गोली से घायल बिहार के औरंगाबाद निवासी नवल कुमार खरवार पर सोरांव में लूट व हत्या के दो मुकदमे हैं। नवाबगंज में रेप टू मर्डर का एक और थरवई में हत्या तथा कौंधियारा थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। इसके खिलाफ पुलिस 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखी है। नेहा के पति रोहित खरवार पर भी 25 हजार का ईनाम है। उसके खिलाफ थरवई में हत्या व नवाबगंज में हत्या व रेप एवं पास्को एक्ट, सोरांव में दो मुकदमे हैं। कौंधियारा में भी दो मुकदमा इसके खिलाफ है। मुठभेड़ में घायल पीपी कुमार खरवार निवासी कैमूर बिहार का क्राइम रेकार्ड पुलिस खंगाल रही है। गिरफ्तार किए गए पुराना फाफामऊ निवासी मोनू पुत्र भीम गौतम पर कौंधियारा में दो व थरवई में एक मुकदमा। आकाश खरवार निवासी चिलबिली पर भी कौंधियारा में दो व थरवई में एक और भीम कुमार गौतम निवासी पुराना फाफामऊ पर सोरांव थाने में एक मुकदमा है। भीम की पत्नी संगीता के आपराधिक रिकार्ड की तलाश पुलिस शुरू कर दी है।

अब इन पर 50-50 हजार का इनाम
नवला का चचेरा भाई डकैत मुर्गी पांख निवासी बारून जिला औरंगाबाद बिहार पर 25 हजार का इनाम था।
इसके खिलाफ सोरांव में हत्या के दो व लूट, नवाबगंज में रेप टू मर्डर व कौंधियारा में दो मुकदमा और थरवई में हत्या का केस पूर्व में दर्ज है।
चुनार मिर्जापुर निवासी डेभी खरवार पर थरवई, सोरांव नवाबगंज में हत्या के मामले दर्ज हैं। कौंधियारा का भी वह वांछित है इस पर 25 हजार का इनाम था।
बुंदेला उर्फ सारंगी निवासी चौर अस्था बिहियां धरहरा जिला भोजपुर बिहार पर थरवई व कौधियारा में लूट सहित चोरी के केस दर्ज हैं।

25-25 हजार का इनाम घोषित
गैंग के खुलासे के बाद प्रकाश में डेढग़ांव उर्फ बभना निवासी चिलबिली थाना कुदरा जिला कैमूर बिहार, चिंटू खरवार, नेहा खरवार उर्फ महिला खरवार पत्नी रोहित खरवार निवासी चिलबिली थाना कुदरा जिला कैमूर बिहार पर भी 25-25 हजार के इनाम घोषित किए गए। जिले के सभी थानों से इन लोगों के भी क्राइम रेकार्ड की तलाश शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तारी के बाद हुई बरामदगी
खुलासे के वक्त बताया गया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से तीन तमंचा टीम को मिला है। साथ ही तीन खोखा व पांच कारतूस और दो बांका, एक कुल्हाड़ी व एक हथौड़ा भी बरामद किया गया है। इनके पास से एक नुकीला पेचकस और 42 हजार 700 रुपये भी बरामद किए गए हैं। अफसरों ने कहा कि तमंचे का प्रयोग यह बदमाश घटना के वक्त नहीं किया करते थे। वारदात के समय यह कुल्हाड़ी व पेचकस जैसे हथियार ही यूज करते थे।

47 पुलिसकर्मियों की टीम लगी थी
खुलासे के वक्त रहे एसएसपी ने कहा कि इस टीम में निरीक्षक एसओजी प्रभारी वैभव सिंह, अशोक कुमार एसओ सोरांव, आईसीसीसी प्रभारी रामपूजन पांडेय प्रभारी, शंकरगढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोज सिंह, फाफामऊ थाना प्रभारी अनिल कुमार वर्मा, थरवई प्रभारी महेश मिश्रा, एसओजी गंगापार प्रभारी इंद्रप्रताप सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी शांतनु चतुर्वेदी, शहर उत्तरी एसओजी प्रभारी आशीष कुमार, उप निरीक्षक मो। अली खां, सोहराब अहमद थाना थरवई व सोरांव के उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सरोज, जयराम सरोज और मुख्य आरक्षी एसओजी गंगापार जितेंद्र कुमार सिंह, दीपक मिश्र, एसओजी शहर उत्तर मुख्य आरक्षी मनीष सिंह, अनिल विश्वकर्मा, सिद्धार्थ शंकर राय, एसओजी यमुनापार आरक्षी स्वतंत्र देव, मोहन, एसओजी टीम के मुख्य आरक्षी बब्बन चतुर्वेदी विभिन्न टीमों व थानों के 47 जवान शामिल रहे।

मुठभेड़ में गिरफ्तार और वांछित कई अपराधियों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम द्वारा शानदार और रियल खुलासा किया गया। इसके लिए पूरी टीम बधाई व सराहना की पात्र है। शीर्ष अफसरों से लेकर सरकार तक ने टीम को इनाम दिया है। पूरे गैंग के पकड़े जाने तक टीम काम करती रहेगी।
अजय कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक