पीएम स्वनिधि योजना से यह मिलेगा लाभ
- जीविका चलाने को 10 हजार का लोन
- पीएम जीवन बीमा योजना
- पीएम सुरक्षा बीमा योजना
- जननी सुरक्षा योजना
- उत्तर प्रदेश भवन सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीयन
- पीएम श्रम योगी मानघन योजना
- वन नेशन वन राशन कार्ड
- पीएम जन धन योजना
- पीएम मात्र वंदना योजना
पीएम स्वनिधि लोन मेला में बैंक की मनमानी पर नेशनल हाकर फेडडरेशन ने जताया आक्रोश, अधिकारियों से करेंगे शिकायत
प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन मेला के लिये सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में पटरी दुकानदारों को लोन देने के आदेश के बाद भी शनिवार को नगर के कई बैंक नहीं खुले। जिसे लेकर नेशनल हाकर फेडरेशन ने आक्रोश व्यक्त करते हुये सभी बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ डीएम से शिकायत किये जाने की चेतावनी दी है।
57 हजार पटरी दुकारदारों को लोन देने का है आदेश
नेशनल हाकर फेडरेशन के महासचिव रविशंकर द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना पर अमल न करके सरकार की छवि को बदनाम कर रहे हैं। भारत सरकार आवास और शहरी कार मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने विशेष अभियान सुनिधि लोन मेला 27 फरवरी, छह मार्च और 13 मार्च तक प्रयागराज में 57 हजार और पूरे यूपी में आठ लाख पटरी दुकानदारों को 90 हजार का लोन दिए जाने का आदेश दिए जाने के बाद स्थानीय नगर निगम द्वारा नगर के स्ट्रीट वेन्डरों की एक सूची उपरोक्त बैंकों को इस आशय से प्रेषित की थी कि नगर के गरीब, पटरी दुकानदार,खोमचा, फड़, फेरी, मोची, धोबी, नाई, बढ़ई आदि जैसे रोजगार विहीन गरीबों को 10 हजार रुपये का आसान लोन उपलब्ध करा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए, लेकिन शनिवार को कई बैंक नहीं खुले।
पात्र गरीबों को बैंक में नहीं घुसने का लगाया आरोप
यहां तक कि पात्र गरीबों को बैंकों में घुसने नहीं दिया जाता है और अभद्रता की जाती है। साधनहीन गरीबों की कागजी खानापूरी के नाम पर पिछले कई महीने से परेशान किया जा रहा है और अपने चहेतों को तत्काल ऋण उपलब्ध करा दिया जाता है। जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। यदि समय रहते स्थानीय बैंक अधिकारियों ने पात्रों को सम्मान सहित आसानी एवं पारदर्शीता के साथ ऋण उपलब्ध नहीं कराया गया तो नेशनल हाकर फेडरेशन भारत सम्बन्धित बैंकों के महाप्रबंधक, बैंकिंग लोकपाल, रीजनल मैनेजर एवं जिला अधिकारी से मामले की शिकायत करेंगे।
पात्र लाभार्थियों को कुछ बैंकों ने दिये लोन
नगर आयुक्त रविरंजन ने शनिवार को पीएम स्वनिधि के तहत पात्र लाभíथयों को शत प्रतिशत ऋण दिलाये जाने के लिये नगर क्षेत्र के कई बैंक जैसे एसबीआई लूकरगंज, सिविल लाइंस, मुंडेरा, पुलिस लाइन तथा दारागंज आदि का निरीक्षण किया। बैंकों द्वारा शनिवार को अवकाश के दिन होने के बावजूद भी खुलवाकर ऋण आवंटित कराते हुये लाभाíथंयों को उनके खातों में भेजा गया। साथ ही बैंकों द्वारा भी कार्रवाई पूर्ण करते हुये नगर आयुक्त ने ने स्ट्रीट वेंडरों को ऋण पत्र भी वितरित किया।