प्रयागराज (ब्यूरो)। नौ फरवरी से ही शुरू हो गया था अधिग्रहण
सिटी की सबसे बड़ी मंडी कहलाने वाली शहर पश्चिमी की मुंडेरा मंडी सड़कों पर आ गई है। विधानसभा चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने मंडी समिति का अधिग्रहण कर लिया है। यह अधिग्रहण नौ फरवरी से ही शुरु कर दिया गया था। मुंडेरा मंडी के व्यापारी बताते हैं कि बिना सूचना दिए 13 फरवरी के भीतर नीलामी चबूतरा तीन नंबर से लेकर सात नंबर तक, लगभग 80 दुकानें और 25 बड़े गोदाम को अधिग्रहण कर लिया गया है। नीलामी चबूतरा वह चबूतरा है जहां व्यापारी व किसान अपना माल रखकर बेचते है। ऐसे में अब सामानों को सड़कों पर रखकर बेचना पड़ रहा है। वहीं बड़े व छोटे दुकानें अधिग्रहण होने से कच्चा माल सब्जी और फल रखने में काफी दिक्कत हो रही है। ज्यादातर लोगों ने सड़क किनारे ढेर लगाकर बड़ी पन्नी से ढक कर रख रहे है। यह अधिग्रहण 12 मार्च के लिए किया गया है।
देखरेख के लिए रखना पड़ रहा आदमी
मंडी के व्यापारियों का कहना है कि खुले में सड़क किनारे कच्चा माल को रखने के लिए एक आदमी को साथ में रखना पड़ रहा है। कहा कि पहले मंडी सचिव द्वारा इस बाबत पूछा जाता था। लेकिन इस बार मंडी सचिव के रवैए के चलते व्यापारी के साथ किसान वर्ग भी परेशान है। उनका कहना है कि उनके साथ मंडी सचिव द्वारा उत्पीडऩ किया जा रहा है। दुकान सड़क पर लगाने पर लाठी लेकर दौड़ा लिया जाता है। जिससे किसानों में खासा नाराजगी है।
बिना सूचना के अचानक से मंडी सचिव
द्वारा दो दिन के भीतर ही अधिग्रहण कर लिया गया। जबकि हर बार अधिग्रहण से पहले गोदाम व दुकानों में रखे फल व सब्जियों को दूसरे जगह शिफ्ट करने का टाइम दिया जाता था। मंडी सचिव के इस रवैए से व्यापारी के साथ किसान भी परेशान हैं।
सतीश कुशवाहा सब्जी व्यापारी, मुंडेरा मंडी
नीलामी चबूतरा अधिग्रहण हो जाने से मंडी सड़क पर आ गई है। इतने दिन पहले से अधिग्रहण कर लिया है। 13 फरवरी तक में पचास प्रतिशत से अधिक मंडी का हिस्सा अधिग्रहण हो चुका है। सड़क पर लगाने पर मंडी सचिव द्वारा परेशान किया जा रहा है। 35 के करीब बड़े गोदाम है। जिसमें 25 अधिग्रहण हो चुके हैं।
लाल चंद्र सब्जी व्यापारी, मुंडेरा मंडी
कच्चा माल सड़क पर आ गया है। काफी दूर भाड़े पर जगह लेकर रखा गया है। बार-बार माल वहां से मंगवाने में किराया-भाड़ अलग खर्च हो रहा है। जिसको जगह नहीं मिल रहा है। वह मंडी के किसी दुकान के बाहर बड़ी पन्नी से ढक कर रखा है। लाखों रुपये का प्रतिदिन नुकसान हो रहा है।
प्रतीक पांडेय, फल व्यापारी मुंडेरा मंडी
कुछ दुकनों, गोदामों और नीलामी चबूतरा हो अधिग्रहण किया गया है। व्यापारियों की समस्याओं को भी ध्यान में रखा गया है। चुनाव के मद्देनजर अधिग्रहण की सूचना दी गई है।
कुलभूषण वर्मा, मंडी सचिव मुंडेरा मंडी
35
बड़े गोदाम हैं मंडी के अंदर
25
बड़े गोदाम को किया चुका है अधिग्रहण
165
मंडी के अंदर करीब है दुकानें
80
दुकानों को अब तक किया जा चुका है अधिग्रहण
07
नीलामी चबूतरा है मंडी के अंदर
05
नीलामी चबूतरा को अब तक किया चुका है अधिग्रहण