प्रयागराज (ब्यूरो)। गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में मीडिया के सामने पेश कर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि राजीव की शादी 14 जून 2019 को हटिया मु_ीगंज निवासी रेशमी सोनकर से हुई थी। आठ अगस्त की रात राजीव ने बताया कि जब उसकी पत्नी प्रणामी मंंदिर के पास पूजा करने के लिए गई थी, तभी किसी बोलेरो ने टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस पर अधिवक्ता ने अतरसुइया थाने में हादसे का मुकदमा दर्ज कराया। मगर बाद में रेशमी के भाई ने आरोप लगाया कि दहेज की खातिर चार-पांच बार जानलेवा हमला किया गया था। दहेज के लिए हत्या की गई है। इस आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा कायम करते हुए सीओ संतोष सिंह, थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने छानबीन शुरू की। घटनास्थल की जांच में पता चला कि वहां से कोई बोलेरो नहीं गुजरी है। इस पूरे सीन में बोलेरो गाड़ी का न दिखने पर जब अधिवक्ता से पूछताछ हुई तो सच सामने आ गया। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पत्नी से था परेशान तो बनाया प्लान
पुलिस के पूछताछ में राजीव ने बताया कि पत्नी उसे काफी परेशान करती थी। दोनों के बीच काफी ज्यादा मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई थी। जिस कारण उसने अपने असिस्टेंट फिरोज, बहन नताशा के साथ मिलकर कत्ल का प्लान तैयार किया। इसके बाद फिरोज ने कौशांबी से इरशाद को बुलाया और उसे 50 हजार रुपये देने की बात कही। 20 हजार रुपये एडवांस दिया गया यह एडवांस की रकम उसकी बहन ने दी। फिर प्लान के मुताबिक हत्या करके बॉडी को सड़क पर फेंककर उस पर कार चढ़ा दी गई थी। जो कार उसने बताई वह किसी भी कैमरे व सीन में नजर नहीं आई। विवेचन के दौरान पुलिस ने कई सवाल राजीव के सामने दागे। जिसपर जवाब सटीक नही मिल पाया। फिर धीरे-धीरे कहानी साफ होती चली गयी।