झलवा निवासी दोस्त की बर्थ-डे पार्टी से लौटते समय गोली मारकर नीरज उतारा गया मौत के घाट
साथ रहे बड़े भाई ने ताऊ यानी बड़े पापा व एक और के खिलाफ नामजद दिया तहरीर
PRAYAGRAJ: झूंसी में पॉवर हाउस चौराहा पुलिस बूथ के पास नीरज यादव उर्फ समर (20) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कत्ल का इल्जाम ताऊ ज्ञानेंद्र यादव व उसके दोस्त मोहित यादव पर आया है। इन पर आरोप लगाते हुए समर के बड़े भाई ने झूंसी पुलिस को तहरीर दी है। घटना शनिवार की रात करीब 12 बजे की बताई गई। कार सवारों द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। रात के वक्त जब यह घटना हुई उस वक्त पुलिस बूथ खाली था। यदि बूथ पर जवान होते तो शायद कातिल रात में ही पकड़ लिए जाते। खैर, कत्ल के इस वारदात की वजह पूरी तरह रविवार देर रात तक स्पष्ट नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस मामले में दो एंगल जमीन और बर्थ-डे पार्टी में हुए विवाद को ध्यान में रखते हुए छानबीन कर रही है। घर से भागे आरोपित मोहित की तलाश में दबिश जारी है।
ताऊ ने ललकारा मोहित ने मारी गोली
नीरज यादव उर्फ समर झूंसी के दुर्जनपुर गांव निवासी किसान महेंद्र यादव का बेटा था। वह प्राइवेट कॉलेज से इंटर की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार रात नीरज बड़े भाई राहुल साथ झलवा निवासी दोस्त मोनू के बर्थ-डे में उसके घर गया था। रात में ही कार से दोनों भाई घर लौट रहे थे। पुलिस को दी गई तहरीर में नीरज के बड़े भाई राहुल कुमार यादव ने बताया कि रास्ते में पॉवर हाउस चौराहे पर पुलिस बूथ के पास पहुंचे थे। उसी समय स्विफ्ट डिजायर कार से पहुंचे ताऊ ज्ञानेंद्र ने ललकारते हुए मोहित से कहा कि मारो इन्हें वह बचने न पाएं। ताऊ के ललकारने पर मोहित ने नीरज को गोली मार दी। आरोपित मोहित सोरांव का रहने वाला है। गोली लगने से तड़पते हुए भाई नीरज को देख वह चीख पड़ा। उसकी चीख और गोली की आवाज सुनकर पब्लिक दौड़ पड़ी। लोग पहुंचते इसके पहले ताऊ और मोहित कार से भाग निकले।
जमीन बंटवारे का विवाद
कहा कि घायल भाई को लेकर वह सीधे एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचा। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या की खबर सुनते ही एसपी गंगापार और झूंसी इंस्पेक्टर फोर्स के साथ पहुंच गए। तहरीर में राहुल बताया कि उसका एक्सीडेंट में पैर टूट गया था। इस लिए दवा लेने के बाद वह भाई नीरज के साथ झलवा दोस्त के यहां बर्थ-डे पार्टी में गया था। हत्या की वजह उसके जरिए पुलिस को ताऊ ज्ञानेंद्र से जमीन के बंटवारे का विवाद बताई गई। रविवार देर शाम पुलिस के सामने जमीन के अलावा एक और कारण सामने आया। बताया गया कि दूसरा कारण बर्थ-डे पार्टी में ताऊ व मोहित से हुआ विवाद है। ऐसी स्थिति में अब पुलिस मर्डर केस में जमीन के साथ बर्थ-डे पार्टी में विवाद के एंगल पर भी तफ्तीश कर रही है।
मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसके ताऊ को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपित मोहित की तलाश की जा रही है। पूछताछ में कत्ल की दो वजह जमीन और बर्थ-डे पार्टी में विवाद सामने आया है। दोनों एंगल पर जांच की जा रही है। फिलहाल कत्ल की वजह परी तरह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
-धवल जायसवाल, एसपी गंगापार