प्रयागराज ब्यूरो । मासूम बेटे की बॉडी देखकर सभी का कलेजा मुंह को आ गया। घर से करीब 20 किमी दूर हत्या करके उसकी बॉडी फेंकी गई थी। मामले में पुलिस ने नमन के पारिवारिक चाचा व उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया है। दस लाख रुपये रंगदारी की नीयत से बालक के अपहरण की बात सामने आई है। पोल खुल जाने के भय से उसकी हत्या करके बॉडी ठिकाने लगा दी गई। घटना घूरपुर थाना क्षेत्र की है।

सात दिन से गायब था बालक
मौत के घाट उतारा गया मासूम नमन विद्युत विभाग जार्जटाउन में बड़े बाबू के पद पर तैनात राजेश सिंह के दो बेटों में बड़ा था। उसकी एक छोटी बहन भी है। राजेश घूरपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर दांदूपुर गांव के निवासी हैं। वह पत्नी शशि किरण व बच्चों के साथ गांव में ही रहते हैं। बताते हैं कि 21 जनवरी को पड़ोसी परिवार के ही सूरजभान के यहां बर्थ-डे पार्टी थी। इसी पार्टी में परिवार व अन्य बच्चों के साथ नमन भी गया था। पार्टी चल ही रही थी इसी बीच नमन सभी की नजरों से ओझल हो गया। खाना खाने का समय हुआ तो वह परिजनों को कहीं नहीं दिखा। इस पर सभी उसकी तलाश में जुट गए। आसपास व पूरे गांव को छान मारे पर कहीं कुछ पता नहीं चला। इस पर पिता राजेश द्वारा घूरपुर थाने में पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश में जुटी हुई थी। तलाश चल ही रही थी कि पुलिस के हाथ संदिग्ध रिश्ते में अमन के चाचा विकास उर्फ विक्की व उसके दोस्त संजू जायसवाल शक के दायरे में आए। दोनो से पुलिस ने पूछताछ के दौरान थोड़ी सख्ती की तो चौंकाने वाली बातें मालूम चलीं। इन्हीं दोनों के जरिए वह जगह बताई गई थी जहां से बॉडी बरामद हुई। बालक के अपहरण और मर्डर में पुलिस प्राइम सस्पेक्ट इन्हीं दोनों का हाथ मान रही है। पुलिस के मुताबिक बालक का अपहरण दस लाख रुपये की फिरौती के उद्देश्य से किया गया था। पोल खुलने के डर से विकास उर्फ विक्की ने उसकी हत्या कर करके बॉडी छिपा दिया था।

इस तरह से बरामद की गई बॉडी
नमन की हत्या करके घर से बीस किमी दूर फेकी गई बॉडी की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
बेटे की बॉडी देखते ही राजेश बेसुध हो गया। किसी तरह लोग उसे होश में लाए।
देर हो जाने के कारण बॉडी का पोस्टमार्टम अब शनिवार को होगा।
सवाल उठा कि आरोपित बॉडी को सण्डवा उपकेंद्र क्यों ले गए?
माना जा रहा है कि गहन छानबीन में चौंकाने वाले राज सामने आ सकते हैं

पुलिस की हिरासत में रिश्ते का चाचा
हिरासत में लिया गया विकास उर्फ विक्की सिर्फ शातिर ही नहीं इश्कबाज भी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो उसके साथ पकड़ा गया एक अन्य युवक विक्की की महिला दोस्त का भाई है। वह इतना शातिर और खूंखार है कि रिश्ते के मासूम भतीजे की हत्या करके खुद वादी के रूप में उसकी तलाश रहा था। नाटक ऐसा कर रहा था मानों उसे बहुत गम है। विक्की से पुलिस अभी और पूछताछ करेगी। डीसीपी यमुनानगर की मानें तो वह बेहद शातिर है।

हिरासत में लिए गए दो संदिग्धों में एक मारे गए बालक का रिश्ते में चाचा है। उसी के दिए क्लू के आधार पर पुलिस बालक की बॉडी बरामद की। अभी बालक की बॉडी का पोस्टमार्टम होना शेष है। दोनों संदिग्धों से अभी पूछताछ की जा रही है।
दीपक भूकर
डीसीपी यमुनानगर