प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। हाईकोर्ट के अधिवक्ता एक टै्रवेल एजेंट की ठगी के शिकार हो गए। अधिवक्ता ने बेटी को शिकागो भेजने के लिए फ्लाइट का टिकट बुक कराया था। मगर टिकट के पैसे टै्रवेल एजेंट ने मार लिए। जिससे टिकट कैंसिल हो गई। अधिवक्ता को दूसरे एजेंट से टिकट कराना पड़ा। अधिवक्ता ने कर्नलगंज थाने में ट्रैवेल एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मम्फोर्डगंज के रहने वाले विपुल कुमार हाईकोर्ट के अधिवक्ता हैं। उनकी बेटी शुचिता को शिकागो जाना था। उसका चयन शिकागो के एक इंस्टीटयूट में हुआ था। पिछले साल 19 अगस्त को कॉलेज में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि थी।
वहां चयनित छात्र छात्राओं ने सूरत सिटी के ट्रैवेल एजेंट राम विलास जाजू से सम्पर्क किया। विपुल ने अपनी बेटी के टिकट के लिए जाजू को 88 हजार रुपये दिए। जाजू ने आश्वास्त किया कि 17 अगस्त का टिकट कंफर्म है। मगर ऐन वक्त पर पता चला कि पैसे जमा नहीं होने की वजह से फ्लाइट का टिकट कैंसिल कर दिया गया है। जिस पर अधिवक्ता को दूसरे माध्यम से 65 हजार रुपये ज्यादा देकर टिकट बुक कराना पड़ा।