प्रयागराज ब्यूरो । जार्जटाउन के फतेहपुर बिछुआ के रहने वाले एक युवक की मीरजापुर में मौत हो गई। युवक को मीरजापुर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। युवक शराब का लती था। गुरुवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि युवक की तबियत बहुत खराब है। परिजन मीरजापुर पहुंचे तो वहां युवक की बॉडी घरवालों को देकर नशा मुक्ति केंद्र वाले भाग निकले। परिजन बॉडी जार्जटाउन में घर लाए। इसके बाद हंगामा शुरू कर दिया। जार्जटाउन पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि परिजन युवक की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई होगी।
गाड़ी चलाता था युवक
जार्जटाउन फतेहपुर बिछुआ के रहने वाले भारतेंदु भारतीया के तीन बेटों में अनिल गाड़ी चलाता था। अनिल को शराब की लत लग गई थी। वह कई कई दिन शराब के नशे में धुत रहता था। जिससे घरवाले परेशान हो गए थे। अनिल को चार दिन पहले घरवाले मीरजापुर में सिविल लाइंस स्थित नशा मुक्ति केंद्र ले गए। वहां उसे भर्ती करा दिया। गुरुवार सुबह घरवालों के पास नशा मुक्ति केंद्र से फोन आया। बताया गया कि अनिल की तबियत बहुत सीरियस है। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। घरवाले साधन का इंतजाम करके मीरजापुर के लिए रवाना हो गए। छोटे भाई आनंद के मुताबिक वे मीरजापुर पहुंचे थे। इस दौरान नशा मुक्ति केंद्र के एक कर्मचारी का दोबारा फोन आया कि आप लोग रास्ते में रुकिए हम लोग आ रहे हैं। घरवाले रुक गए। कुछ देर में नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी एम्बुलेंस से पहुंचे और अनिल की बॉडी घरवालों को सुपुर्द कर दी। बॉडी देख परिजन रोने बिलखने लगे। इस बीच नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी भाग निकले।

घर पर किया हंगामा तो पहुंची पुलिस
परिजन मीरजापुर से अनिल की बॉडी लेकर जार्जटाउन में घर पहुंचे। यहां बॉडी देखते ही पत्नी कल्पना और मां सुनीता रोने बिलखने लगीं। अनिल की बॉडी में जले का निशान मिला। जिस पर परिवार वाले भड़क गए। परिजन हत्या का आरोप लगाने लगे। इस दौरान मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने जार्जटाउन पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस पहुंची तो घरवालों ने अनिल की बॉडी में जले का निशान दिखाया। जिस पर पुलिस ने बॉडी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अब नहीं आएंगे पापा
अनिल की दो बेटियां हैं। पांच साल की अन्वी और तीन साल की गुनगुन। अनिल शराब का लती था। मगर अपनी बेटियों से बहुत प्यार करता था। दोनों बेटियां अनिल की बॉडी पकड़ कर चिपक गईं। दोनों अपने पापा को बुलाने लगीं। पर उन्हें क्या पता कि अब उसके पापा कभी नहीं बोलेंगे। गुरुवार को ही बड़ी बेटी अन्वी का जन्म दिन था। पत्नी कल्पना कभी पति की बॉडी तो कभी दोनों बच्चियों को पकड़कर रोती रही।

फतेहपुर बिछुआ के अनिल को मीरजापुर में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। वहां उसकी मौत हो गई। परिजन बॉडी घर ले आए। परिजनों का आरोप है कि उसे करंट लगाकर मारा गया। बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई होगी।
राजीव श्रीवास्तव, थाना प्रभारी जार्जटाउन