प्रयागराज (ब्यूरो)। आरपीएफ ने रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाले शरद बाजपेयी को गिरफ्तार किया है। युवक कई महीने से रेलवे के ई टिकट की कालाबाजारी कर रहा था। इसकी जानकारी होने पर आरपीएफ एवं क्राइम विंग की टीम ने युवक की लीडर रोड स्थित दुकान पर छापा मारा। दुकान से रेलवे का पांच ई टिकट बरामद किया गया है। युवक के कब्जे से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।
धूमनगंज एरिया में पड़ा छापा
धूमनगंज के जीटीबी नगर के रहने वाले शरद बाजपेयी पुत्र प्रदीप बाजपेयी ने लीडर रोड पर टिकट बुकिंग की दुकान खोल रखी है। शरद अनाधिकृत रूप से ई टिकट की कालाबाजारी कर रहा था। इसकी सूचना पर आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक उमेश सरोज, हेड कांस्टेबिल रमेश राम, क्राइम विंग के सहायक उप निरीक्षक लाखन सिंह, हेड कांस्टेबिल मनोज कुमार ने शरद की दुकान पर छापा मारा। वहां पर शरद मिल गया। पुलिस टीम ने रेलवे के पांच ई टिकट उसके पास से बरामद किए। पुलिस टीम युवक को हिरासत में लेकर आरपीएफ थाने ले आई। पूछताछ में पता चला कि वह कई महीने से रेलवे के ई टिकट की बिक्री अनाधिकृत रूप से कर रहा था। आरपीएफ ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
ट्रेनों में चला टिकट चेकिंग अभियान
बुधवार को प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पंद्रह मेल एक्सप्रेस और दो पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों को चेक किया गया। अभियान में 57 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया। इन यात्रियों से चालीस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। जबकि अस्सी यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया। इन यात्रियों से चालीस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान तीन अवैध वेंडरों को भी पकड़ा गया। साथ ही 264 पानी की बोतलों को जब्त किया गया। जंक्शन पर ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान रेलवे मजिस्ट्रेट अमित कुमार की उपस्थिति में चला। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दी है।
2 पैसेंजर ट्रेन की गई चेक।
15 मेल एक्सप्रेस की गई चेक
57 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा।
80 यात्रियों के पास मिला अनियमित टिकट
80 हजार रुपये वसूला गया जुर्माना