प्रयागराज ब्यूरो । फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल के मोबाइल पर तीन नवंबर की रात एक अन्नोन कॉल आई। कॉल रात की थी लिहाजा वह रिसीव नहीं कर सकीं। सुबह करीब दस बजे सांसद द्वारा जिस नंबर से फोन आया था उस पर कॉल बैक की गई। आरोप है कॉल रिसीव करने वाले शख्स से सांसद द्वारा उसका नाम पूछा गया। नाम बताने के बजाय वह अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी देने लगा। सिर्फ धमकी ही नहीं दिया। कहा कि यदि वह उसे रुपये नहीं देंगी तो वे उन्हें व उनके पूरे परिवार को जान से मार देगा। कुछ महीने पूर्व एक धमकी भरा लेटर भी उन्हें मिला था। फोन पर आई धमकी की गंभीरता को देखते हुए सांसद द्वारा शिकायत एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय से की गई। एसएसपी के आदेश पर कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। कर्नलगंज पुलिस मुकदमा दर्ज करके धमकी देने के आरोपित की तलाश शुरू कर दी। गुरुवार को तलाश पूरी हुई और धमकी देने वाला शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस के मुताबिक उसका नाम सुग्रीव कुमार वर्मा उर्फ लुल्ली निवासी नौढिय़ा उपरहार थाना शंकरगढ़ का रहने वाला है। कीडगंज पुलिस की मानें तो वह एक नशेड़ी किस्म का युवक है। पूछताछ में उसने गलती मांगते हुए वह पुलिस को बताया कि सब कुछ उससे नशे में हुआ है। जानबूझ कर वह सांसद के पास फोन व उन्हें धमकी देने का काम नहीं किया। खैर अब पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दी है।


दर्ज मुकदमे में वांछित युवक शंकरगढ़ इलाके का रहने वाला और नशेड़ी है। पूछताछ में उसने कहा नशे में उससे गलती हो गई। वह जानबूझ कर ऐसा काम नहीं किया।
राम मोहन राय, थाना प्रभारी कीडगंज